हेलीमंडी में कोरोना की दस्तक वार्ड चार में मिला मरीज - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 3, 2020

हेलीमंडी में कोरोना की दस्तक वार्ड चार में मिला मरीज

कुमार ललित
हेलीमंडी
आखिरकार हेलीमंडी में भी कोरोना ने दस्तक दे ही दी। मंगलवार की देर वार्ड 4 में एक युवक को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उसे आइशोलेशन के लिए रख दिया गया।
पूरे वार्ड में हडकंप
बताया जाता हैं कि आरोग्य सेतू एप पर दिन में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बार बार दिखाया जा रहा था लेकिन किसी को पता नहीं था कि उक्त व्यक्ति कौन हैं। देर रात इस बात खुल्लासा स्वास्थय विभाग ने किया तो पूरे क्षेत्र में हल्ला मच गया। बताया जाता है इसके बाद पूरे वार्ड में लोगों की सांसे अटकी हुई हैं।
नपा अध्यक्ष का  है वार्ड
हेलीमंडी को वार्ड 4 हेलीमंडी नपा अध्यक्ष सुरेश यादव का ही है। इस बाबत जब नपा अध्यक्ष को पता चला तो उन्होंने स्वयं इस मामले की जांच की और इस बाबत सूचना आगे भी दी।


हेलीमंडी में पहला मामला
हेलीमंडी नगरपालिका में यह पहला मामला जब यहां किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। इससे पूर्व पटौदी में तो पॉजिटिव मामले थे लेकिन दर्जनभर के आसपास कोरोना पॉजिटिव मामले मिले थे इसके अलावा खंड के गांव डाडावास में भी कोरोना के केस मिल चुके हैं।
गुड़गांव करता है नौकरी
बताया जाता है कोरोना से पीड़ित युवक गुड़गांव किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है और कुछ दिनों पहले वह अपने परिवार के साथ गुड़गांव से कपड़े आदि खरीदने के लिए भी गया था कयास लगाया जा रहा है कि वहीं वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया जिसके बाद उसको यह बिमारी लग गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार अब इसके परिजनों को भी टेस्ट किया जाएगा।


बेखौफ कर रहा सैर
मोहल्ले के लोगों के अनुसार कोरोना पीड़ीत युवक को इस बात का इलम तक नहीं था कि उसको कोरोना संक्रमण ने घेर लिया जिसके कारण वो बेखौफ होकर सड़कों पर सैर कर रहा है ऐसे में और लोगों को भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों की मांग हैं कि अब पूरे वार्ड के लोगों की सैकेनिंग कराई जाए।
 इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश यादव का कहना है कि फिलहाल युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है अब फिर से दोबारा टेस्ट किया जाएगा जिसमें स्थिति पूर्णतया स्पष्ट हो पाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages