फरुखनगर के गांव दाबोदा और बसुन्डा मे कोरोना पॉजिटिव केस मिले - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 4, 2020

फरुखनगर के गांव दाबोदा और बसुन्डा मे कोरोना पॉजिटिव केस मिले


नरेश शर्मा
फर्रुखनगर 
लॉक डाउन 4 तक सुरक्षित रहा ऐतिहासिक कस्बा फर्रुखनगर आखिर अनलॉक 1 में प्रवेश करते उल्टी गिनती शुरु हो गई। शहर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। सरकार द्वारा जारी सूचि के मुताबिक 3 कोरोना पॉजिटिव केस फर्रुखनगर में मिले है। फरुखनगर के गांव दाबोदा और बसुन्डा मे कोरोना पॉजिटिव केस मिले है
जिसके चलते शहर में ग्रामीण आंचल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं शहर के बाजार में दुकानों पर भीड थमने का नाम नहीं ले रही है। सरेआम नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है। सम्बिंधित अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है। बाजार से ऐसे चुपचाप निकल जाते है मानों इनसे इन्हे कोई सरोकार ही नहीं है।
हैरत की बात तो समय हो गई जब बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सुबह के समय कोरोना पॉजिटव प्रिंस गर्ग के घर न्यू कालोनी वार्ड फर्रुखनगर पहुंची तक घर पर ताला लगा हुआ था। चिकित्सकों के बार बार फोन करने के बावजूद प्रिंस ने फोन उठाया तो परेशान टीम के चिकित्सकों ने उसके नजदीकी परिजनों से उसके पिता के फोन नंबर लेकर कोरोना संक्रमित प्रिंस के बारे में जानना चाह तो सुन कर चौक गए कि वह गुरुग्राम कादीपुर में घर पर है।


 जबकि चिकित्सकों ने कोरोना पॉजिटव की लिस्ट जारी होने के बाद जब प्रिंस ने पुछताछ की तो उसने बताया कि वह गुरुग्राम से अपने रहने की सारी सुविधा के साथ हनुमान मंदिर वार्ड 5 में आईसोलेशन होने के लिए घर से दूर अकेला आ कर पिछले तीन चार दिनों से रह रहा है। चिकित्सकों की टीम को जांच के लिए गुरुग्राम भागना पड़ा। वहीं न्यू कालोनी निवासी एक और युवक जो गुरुग्राम के किसी निजी अस्पताल में वैंटीलेटर पर है जो कोरोंना पॉजिटव बताया जा रहा है। कोरोना पॉजिटव केस मिलने से न्यू कालोनी निवासी के लोग दहस्त में है। अभी तक कोरोना पाजिटव के परिजनों को भी कोरेंटाइन नहीं किया गया है। उन्हें संक्रमण फैलने का भय सता रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages