रोहतक टीम न्यूज जे एम के
बाबा मस्तनाथ अस्थल बोहर डेरा में समाधि स्थल को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज हरियाणा के प्रान्त प्रमुख अनूप जोगी ने टीम के साथ डेरे का दौरा किया। इस विषय पर उन्होंने डेरा गद्दीनशीन महंत व् सांसद योगी बालक नाथ व् नाथ सम्प्रदाय के प्रचार मंत्री विश्विख्यात डॉ विलास नाथ योगी जो निर्माणाधीन मंदिर का कार्य देख रहे है से विस्तृत चर्चा की, संतो ने बताया कि यह स्थान कई सौ सालो से धर्म क्षेत्र में समाज कल्याण के कार्यो की वजह से जाना जाताहै।
बाबा मस्तनाथ अस्थल बोहर डेरा |
नाथ सम्प्रदाय में किसी प्रकार का जाति भेद, वर्ण भेद नहीं किया जाता, सभी जाति व् धर्म के लोगो के लिए मठ के दरवाजे सदा खुले रहते है । अभी भी कोरोना काल में बाबा बालक नाथ द्वारा हरियाणा व् अलवर क्षेत्र में बिना भेद भाव सैकड़ो लोगो को मदद की गयी।
बाबा मस्तनाथ अस्थल बोहर डेरा |
समाधि स्थल को लेकर महंत डॉ विलास नाथ ने स्पष्ट किया की वर्तमान में किसी समाधि के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं की गयी है मंदिर निर्माण के लिए जो कुछ स्थल शामिल किए गए थे उनपर मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। उनके अनुसार जिन संतो की समाधिया यहां मौजूद है वो सब उनके नाथ सम्प्रदाय परिवार का हिस्सा है।
विलासनाथ प्रचार प्रसार प्रमूख योगी महासभा |
उसके लिए नाथ सम्प्रदाय जागरूक है व् उनका नैतिक दायित्व पुरे भारत के संतो की समाधियों व् पूजा स्थलों की सुरक्षा करना है। बाद में जोगी समाज की टीम ने डेरे की वस्तुस्तिथि को भी देखा और पाया जो दुष्प्रचार डेरे के खिलाफ किया जा रहा है उसमे कोई दम नहीं है। प्रान्त प्रमुख अनूप जोगी ने कहा अगर प्रशासन या किसी अन्य द्वारा उनके संरक्षक व् महंत के खिलाफ कोई निराधार आरोप या राजनीति के चलते कोई साजिश की गयी तो देश भर में मौजूद करोड़ो जोगी अपनी जान पर खेल जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अनूप जोगी प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज |
उन्होंने गलत अर्थो में गोरखधंदा शब्द के इस्तेमाल पर भी गहरा रोष दर्शाया। उनके अनुसार गुरु गोरखनाथ उनके अराध्य गुरु है, और जोगी समाज अपने गुरुओ के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी सहन नहीं करेगा। इस मौके पर जिला प्रधान रोहतक अजीत जोगी , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सतीश जोगी,मुख्य सलाहकार राममेहर जोगी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री दयानन्द जोगी, विपिन, दीपक, दिवान घनश्याम जोगी , रतन लाल योगी व्अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment