पटौदी,
मंगलवार को पटौदी हेलीमंडी रोड पर एक कृष्ण दुर्घटना में एक और सवार की मौत हो गई दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गई। खबर लिखें जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि दुर्घटना किस वाहन के साथ हुई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके अलावा पुलिस में घायलों का पता लगाने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटौदी हैलीमंडी की ओर जा रही तेज रफ्तार गाडी किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण दुर्घटना में इसके परखच्चे उड़ गए। सामने की सीट पर बैठे ने विनोद कुमार निवासी सीवाड़ी थाना फरुखनगर मौके पर ही गंभीर चोट के कारण दम तोड़ दिया।
सिंगल रोड और टोल की उगाई
वैसे तो सरकार ने इस रोड पर अपना खजाना भरने के लिए टोलटैक्स लगाया हुआ है लेकिन सरकारी अमले और सरकार को शायद लोगों की जान सस्ती लगती है। कई वर्षों से पटौदी, बिलासपुर हैलीमंडी के नागरिकों ने मांग उठाई है कि इस सड़क को चौड़ा कर इसे दोहरा किया जाए, लेकिन लाखों रुपए टोल टैक्स लेने के बाद भी आम जन की सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी इस सड़क को छोड़ी कराने को लेकर कई बार ब्यान दे चुके हैं।
सड़क के चौड़ाई कम होने और वाहनों को तेजी से चलाने की वजह से बिलासपुर और कुलाना के बीच अकसर दुर्घटनाएं होती रहती हैं पिछले दिनों भी एक युवक की दर्दनाक मौत बस के नीचे तब जाने के कारण हो गई थी। जिसके बाद एस डी एम ने मौका मुआयना करते हुए सुझावों की लिस्ट तो बनाई लेकिन अमली जामा पहनाने का काम किसी ने नहीं किया।
मौके पर खड़े लोगों के अनुसार जब इको गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए गाडी की और दौड़ पड़े।
No comments:
Post a Comment