रेलवे अधिकारियों ने किया पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का दौरा यात्रियों ने रखी मांग - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, March 7, 2021

रेलवे अधिकारियों ने किया पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का दौरा यात्रियों ने रखी मांग


 घनश्याम

पटौदी,
शनिवार को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने दौरा किया। इस अवसर पटौदी दैनिक रेल यात्री संघ ने दिल्ली रेवाड़ी रूट पर पैसंेजर गाड़ियों को चलाने और टिकट विंडों खोलने की गुहार लगाई। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष व डीआरयूसीसी के सदस्य योंगेंद्र चैहान के अनुसार अधिकारियों ने टिकट विंडों खोलने के लिए विभागिय अधिकारियों को मौखिक आदेश जारी कर टिकट विंडों खोलने के लिए कहा है।

ये रखी मांगे
आशुतोष गंगल जनरल मैनेजर उतर रेलवे को दिए मांग पत्र में कहा गया है कि श्रीगंगा नगर - दिल्ली को पुन पैसेंजर बनाकर चलाया जाए क्योंकि रूट पर सभी रेलवे स्टेशनों पर पर रिजर्वेशन की सुविधा नहीं है जबकि यह ट्रेन आरक्षित कर दी गई आरक्षण नहीं होने के कारण रेल खाली चल रही है। उतर रेलवे द्वारा लगभग 43 पैसेंजर ट्रेन चलाई गई है लेकिन दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर एक भी ट्रेन नहीं चलाई गई है ऐसे में इस रूट के यात्री खासे परेशान हैं। जरनल काउंटर खोले जाए क्योंकि दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन के सभी प्लेटफाॅर्म पर रिजर्वेशन की सुविधा नहीं है । मासिक टिकिट लागू की जाए । क्योंकि पैसेंजर ट्रेन आम आदमी की जीवन रेखा है । रेलवे द्वारा बिहार, महाराष्ट, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में रेलगाड़ियों का संचालन कर सकती है तो दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर क्यो नहीं ? मुझे विश्वास है की सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर हमारी मांगो को मानेगी।

इस अवसर पर डीआरयूसीसी सदस्य योगिद्र चैहान, सुरेश भाटोटिया, मास्टर सुरेंद्र चैहान , रेलवे चैंकी इंचार्ज कृष्ण कुमार , सुरेंद्र कुमार , नरेश कुमार, जगदीश सिंह अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

ये मिला आश्वासन
यात्रियों की सुविधा का सर्वोपरि बनाते हुए जीएम आशुतोष गंगल ने डीआरएम एससी जैन को कहा कि वो पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर विंडो खुलवाएं तथा पैसेंजर गाड़ियों का भी संचालन दिल्ली रेवाड़ी के बीच शुरू करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages