पटौदी बस स्टैंड पर पानी की प्यास बुझाने के लिए टैंकर का सहारा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, April 17, 2021

पटौदी बस स्टैंड पर पानी की प्यास बुझाने के लिए टैंकर का सहारा


 घनश्याम

पटौदी,
पटौदी बस स्टैंड के यात्री और कर्मचारी अब नगरपालिका टैंकर द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी के रहमोकर्म पर निर्भर हैं। पिछले लंबे समय से पानी का बोर फेल हो जाने के बाद से यहां पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थानीय कर्मचारियों ने अपने विभाग में चंढीगढ़ तक इसकी शिकायत कर ली लेकिन पानी की व्यवस्था के लिए अभी तक सभी प्रयास नाकाफी दिखाई पड़ रहे हैं।

क्या है मामला
पटौदी राज्य परिवहन बस स्टैंड पर पिछले दो माह से ज्यादा समय से पानी का बोर फेल हुआ पड़ा है। बस स्टैंड पर पीने के पानी की बड़ी विकट समस्या बनी हुई है। यात्री और कर्मचारियों की परेशानी का आलम यह है कि पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा था। कोरोनाकाल में एक ही नल और एक ही गिलास या मटके के सहारे पीने के पानी व्यवस्था की गई है।

शौचालयों की व्यवस्था खराब
ब्स स्टैंड परिसर में बने शौचालयों की व्यस्था खबरा हो चुकी है। सफाई कर्मचारी जैसे तैसे पानी का जुगाड़ कर इन्हें साफ करना चाहते हैं लेकिन उनके प्रयास भी नाकाफी रहते हैं। एक कर्मचारी के अनुसार अगर किसी कर्मचारी या यात्री को शौच के लिए जाना पड़ जाता हैं गंभीर समस्या बन जाती हैं। क्यों कि टंकी में पानी ही नहीं है और न ही टैंकर से पानी ऊपर चढ़ाने की व्यवस्था है।

जनस्वास्थ विभाग नहीं देगा पानी
जैसे गर्मी बढ़ रही पानी की समस्या विकराल हो रही है। स्थानीय तौर पर पीने के पानी के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यायल में आवेदन किया गया लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग ने अपनी मजबूरी बताते हुए फाइल को निरस्त कर दिया। जनस्वाथ्य विभाग के अनुसार सरकारी बंदिशों के अनुसार वो केवल घरेलू कनैक्शन दे सकते हैं बस स्टैंड पर पानी का कनैक्शन नहीं दे सकता है।

यह कर चुके शिकायत
बस स्टैंड के प्रबंधक के अनुसार इस बाबत जीएम गुरूग्राम, चंढीगढ़, एसडीएम, जनस्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका पटौदी में पीने के पानी व्यवस्था के लिए गुहार लगा चुके हैं। इन विभागों में पत्रों के माध्यम से अपनी शिकयत भिजवाई गई हैं।

15 दिनों के लिए पानी
ब्स स्टैंड पर पीने का पानी होने की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम पटौदी नगरपालिका को आदेश दिया गया कि वो यहां पानी व्यवस्था करें। नगरपालिका द्वारा यहां टैंकर से पानी भेजा जा रहा है लेकिन नगरपालिका की यह व्यवस्था केवल 15 दिनों के लिए की गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में रोडवेज के जिला प्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका कहना है कि फिलहाल पानी व्यवस्था की गई है और आगामी 5-6 दिनों में नया बोर की प्रमीशन मिल जाने की संभावना है जिसके बाद नया बोर कराया जाएगा। पटौदी बस स्टैंड प्रबंधक हुकमचंद का कहना हैं कि पानी के बैगर सभी का बड़ी परेशानी हो रही है। उच्चाधिकारियें के संज्ञान में मामला है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages