घनश्यामपटौदी,
कहने को पटौदी क्षेत्र मंे करोड़ों रूपए लगाकर सड़कों का कायाकल्प किया गया है लेकिन रामपुर से हेलीमंडी आने वाली सड़क की जर्जर और खस्ताहाल हालत कुछ और ही ब कर रही है। ग्रामिणों का आरोप है कि सब जगह सड़क बनाने के लिए गुहार लगा कर थक चुके हैं लेकिन न ही तो सुनने वाला है और न ही कोई सड़क बनाने वाला है। ग्रामिणों का गुस्सा चरम पर है और अब ये राजनेताओं के विरोध की धमकी दे रहे हैं।
ग्राम विकास सेवा समिति के सदस्य योगेश कुमार शर्मा के अनुसार मात्र 3 किलोमीटर की यह टूटी गढ्ढों से भरी सड़क ग्रामिणों के लिए आफत से कम नहीं है। अगर हमने स्थानीय विधायक को कई बार सड़क बनाने लिए आग्रह किया लेकिन सिवास अखबारी ब्यान के कुछ नहीं हुआ। हम जल्द ही उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
हरीश बंसल के अनुसार गढ्ढों में सड़क है या सड़क गढ्ढों में हैं पता ही नहीं चलता है। कुछ जगह सड़क के किनारे पानी निकासी नहीं होने के कारण घरों का पानी सड़क पर भरता है जिसके कारण बड़े बड़े गढ्ढ़े हो गए हैं वैसे तो पूरी सड़क ही बदहाल है।
केवल आश्वासन सड़क नहीं
वैसे सड़क निर्माण को लेकर विधायक सतप्रकाश जरावता ने कुछ समय पहले ग्रामिणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वो इस जर्जर सड़क का निर्माण करा देंगे लेकिन आश्वासन केवल आश्वासन तक ही सिमट गया अभी तक सड़क नहीं बन पाई है।
गांव के मुकेशए सतीश सहरावतए धर्मवीर सिंहए अजय बंसलए सुंदरपाल का कहना हैं कि सरकार लगातार विकास का राग अलाप रही है। गांव में विधायक के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो अब किस सरकार से उम्मीद की जा सकी है। उनके अनुसार बरसात के मौसम में परेशानी और ज्याद बढ़ जाती है।
No comments:
Post a Comment