दिल्ली रेवाड़ी रूट पर अगले सप्ताह चल सकती है साधारण रेल गाड़ी - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 17, 2021

दिल्ली रेवाड़ी रूट पर अगले सप्ताह चल सकती है साधारण रेल गाड़ी


 घनश्याम

पटौदी,
आगामी सप्ताह तक दिल्ली रेवाड़ी के बीच साधारण सवारी गाड़ी के संचालन के लिए जीएम ने मंगलवार को मौखिक ओदश अपने अधिकारियों को दे दिए हैं। माना जा रहा है  कि जल्द ही इस बाबत विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोरोना काल के कारण बंद पड़ी साधारण सवारी रेल व्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल एक सवारी गाड़ी चलाई जाएगी जो सुबह रेवाड़ी से दिल्ली की ओर शाम को वापस दिल्ली से रेवाड़ी की ओर आएगी।
जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की सदस्य योगिता धीर व मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य योगेंद्र चैहान मंगलवार को दिल्ली रेवाड़ी रेल रूट पर साधारण गाड़ियों के संचालन के लिए जीएम आशुतोष गंगल को एक ज्ञापन भी सौंपा।

मिलेगी 1 साधारण गाड़ी
जीएम आशुतोष गंगल ने समिति के सदस्यों की राय पर 54413 व 54414 चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को अपनी शिफारिश भेजी है। जीएम ने अपने मातहत काम करने वाले अधिकारियों को इस गाड़ी का संचालन शुरू करने के लिए ऊचित कार्यवाही के आदेश दिए हैं। यह गाड़ी रेवाड़ी से सुबह लगभग 7 बजे चलकर दिल्ली 9 बजे पहुंचंेगी तथा शाम को दिल्ली से 4ः10 पर रेवाड़ी के लिए रवाना होगी।
लोगों को राहत
बीते साल भर से बंद पड़ी रेल गाड़ियों के कारण दिल्ली रेवाड़ी के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोविड और रेल बंद होने के कारण बहुत से लोगों की तो नौकरी भी छूट गई। ऐसे में अगर रेल प्रशासन साधारण गाड़ी चलाता है तो लोगों को राहत मिलना तय है।

फिर बढ़ रहा कोरोना
बीते कुछ दिनों से कोरोना ने देश में फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां यह राहत भरी खबर लोगों के लिए वहीं यात्रियों तथा रेल प्रशासन को पूरी तरह से एतिहात बरतनी होगी जिससे कोई कोरोना की चपेट में न आए।

आईआरसीटीसी टिकट बुक के निमय बदले
जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की सदस्य योगिता धीर के अनुसान अभी तक आम आदमी आईआरसीटीसी के तहत मात्र 10 टिकट ही बुक कर सकता था। रेलवे इस संबंध में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जल्द ही यह सीमा बंद कर इसे अगगिनत कर दिया जाएगा। उनके अनुसार रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने इस बाबत अधिकारियों को कहा है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए फिलहाल इस सीमा को समाप्त करने के लिए काम शुरू किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages