घनश्यामपटौदी,
हेलीमंडी नगरपालिका के 13 पार्षदों ने पंचायती पीली धर्मशाला के बारे में एसडीएम पटौदी को पत्रकर लिखकर प्रबंधक कमेटी पर सरकरी जमीन को हड़पने की नियत से अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं उक्त धर्मशाला को सरकारी कब्जे में लेकर इसका संचालन नगरपालिका द्वारा कराने की बात कही है। पार्षदों ने इस पत्र की कापी मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त को ईमेल से भेजी गई है।
क्या है पत्र में
पार्षदों द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है कि एक आमजन से जुड़ा हुआ मामला हम पार्षदगण के संज्ञान में आया है जो पंचायती धर्मशाला हेलीमंडी पर अवैध कब्जा अवैध वसूली आम जनता से एक खास समुदाय के द्वारा किया जाना अमल में आया है। हम पार्षदगणों ने अपने स्तर पर मामले की जांच में यह भी पता चला है कि पंचयती धर्मशाला हेलीमंडी खसरा न. 397 शुरू से लेकर हाल तक राजशव रिकार्ड में हरियाणा सरकार की मालकियत है तथा कथित प्रबंधक कमेटी जबरन हरियाणा सरकार की सम्पति पर ताकत व धन के बल पर अवैध कब्जा व अवैध वसूली किये जा रहे है। नगरपालिका में स्थित ईमारत (पंचयती धर्मशाला) के कारण व हरियाणा सरकार की मालकियत होने के कारण नगरपालिका हेलीमंडी को ही पंचयती धर्मशाला के बाबत सर्व अधिकार हैं।
हम पार्षदगण नगरपालिका हेलीमंडी जनता के चुने हुए नुमाइंदे होने के नाते व नगरपालिका हेलीमंडी के पार्षद होने की हैसियत से हमारा यह भी कत्र्तव्य है की पंचयती धर्मशाला से सम्बंधित विवाद के कारण नगरपालिका हेलीमंडी की जनता में कोई रोष उत्पन्न न हो और छेत्र में शांति बानी रहे।
पार्षदगण इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि हेलीमंडी नगरपालिका छेत्र में तनाव रोष व वेश्मनय का माहौल कथित प्रबंध कमेटी द्वारा किया गया है जोकि सारे विवाद की जड़ है। पंचयती धर्मशाला हेलीमंडी व अन्य सरकरी जमीन को हड़पने की नियत से अवैध कब्जा करने पर उतारू है।
इन पार्षदों ने किए हस्ताक्षर
पत्र में नपा अध्यक्ष व एक और अन्य पार्षद के अलावा नीरू शर्मा, मौसम डागर, राजेंद्र गुप्ता, राजीव चैहान, विक्रांत सिंह, सोनू शर्मा, अमित शर्मा, बबीता बाई, विकास यादव, मंजू देवी, रिंकू, सुदेश, प्रदीप कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं।
क्या है मामला
बताया जाता है कि बीते 15 जनवरी को दो पक्षों आपसी आरोपो प्रत्यारों के कारण एसडीएम पटौदी द्वारा लगभग 100 वर्षों पुरानी पंचायती पीली धर्मशाला को सील कर दिया गया था। इसके बाद तहसीलदार द्वारा मामले की जांच की गई लेकिन जांच का कोई रजल्ट अभी तक नहीं आया और धर्मशाला अभी भी सील पड़ी हुई तथा आम जन दरबदर हो रहा है। छोटे छोटे कार्यक्रमांे के लिए भी नीजी गार्डनहाऊसों में जेब कटवानी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment