गुरुग्राम। एनसीआर मीडिया क्लब ने एक आपातकालीन बैठक करके पूरे एनसीआर की जनता को आगाह किया है कि वह जानलेवा वायरस कोरोना की बीमारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें।
एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित
नेहरा ने कहा कि चीन के वुहान शहर से निकली इस बीमारी से आज पूरा विश्व पीड़ित है और इस बीमारी का न कोई इलाज है और टीका भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों से दूरी बनाना ही इस मर्ज का इलाज है अतः रविवार को सभी लोग अपने अपने घरों में रहें और किसी से भी ना मिलें। इससे कोरोनावायरस का फैलाव रुकेगा। अफवाह ना फैलाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हाथों को बार-बार धोते रहें और बाहर निकलकर मास्क का प्रयोग करें।
नेहरा ने कहा कि चीन के वुहान शहर से निकली इस बीमारी से आज पूरा विश्व पीड़ित है और इस बीमारी का न कोई इलाज है और टीका भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों से दूरी बनाना ही इस मर्ज का इलाज है अतः रविवार को सभी लोग अपने अपने घरों में रहें और किसी से भी ना मिलें। इससे कोरोनावायरस का फैलाव रुकेगा। अफवाह ना फैलाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हाथों को बार-बार धोते रहें और बाहर निकलकर मास्क का प्रयोग करें।
क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास ने कहा कि आगामी 2 हफ्ते भारत के लिए बड़े महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ कोरोना तीसरे चरण में पहुंचने वाला है अतः सभी को इस जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। क्लब की उपाध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने कहा कि खुद को तो घरों में रहना ही चाहिए साथ में बच्चों को भी बाहर ना निकलने दें क्योंकि बीमारी कहीं से भी फैल सकती है।
एनसीआर मीडिया क्लब के महासचिव नवीन धमीजा ने कहा कि एनसीआर में जनसंख्या का घनत्व बहुत ज्यादा है इसलिए यहां संक्रामक बीमारी के फैलने के चांस ज्यादा है अतः एनसीआर में रहने वालों को इस जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना चाहिए इस मौके पर मनीष मासूम, डॉ अल्पना सुहासिनी, रेणु कैलाश, सीमा गिल, संजय मेहरा, राज वर्मा और सुरेंद्र ठाकरान समेत एनसीआर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।
फोटो : एनसीआर मीडिया क्लब की बैठक में कोरोना के चलते जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया
No comments:
Post a Comment