गुरूग्राम
घनश्याम
कोरोना संक्रमण को खौफ तो पूरी दुनिया में है, लेकिन भारत देश में जिस तरह से सरकार, प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं, शायद ही ऐसा किसी देश में होता हो। संक्रमण से तो लड़ाई चल ही रही है, साथ ही इस दौर में भूख से भी लड़ाई है और इस लड़ाई में किसी तरह से भी हार नहीं माननी। हर पेट को खाना मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। इसी सोच के साथ यहां काम कर रहे हैं गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला।
चाहे दिन हो या रात, किसी भी समय उनको याद किया जाता है तो वे हाजिर हो जाता हैं। बिना किसी प्रोटोकॉल के वे एक आम आदमी की तरह बच्चों से भी मिलते हैं और बड़ों से भी। हर किसी की मदद करना भी उनकी आदत में शुमार है। चाहे सरकारी संस्था रेडक्रास हो या फिर शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं। हर किसी के साथ उनका तालमेल है। कोरोना संक्रमण से बचकर कोई भूख से ना मर जाए, इस पर उनका अधिक फोकस है। इसलिए दिन-रात वे सभी संस्था प्रमुखों से फीडबैक भी लेते रहते हैं। कहने को तो उनके पीछे कार्यकर्ताओं की लंबी-चैड़ी फौज नहीं है, लेकिन आज उनके साथ शहर की सभी संस्थाओं के लोग हैं। उनके कहने मात्र से ही लोग चल पड़ते हैं। शहर में कहीं से भी कोई खाने या राशन की बात आती है तो वे तुरंत उस पर काम करते हैं।बीती रात बसई रोड पर बंटवाया राशनबीती रात उनके पास काॅल आई कि बसई रोड पर 200 लोगों को राशन का इंतजार है। उन्होंने बिना किसी देरी के रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता से संपर्क किया। फिर राशन मंगवाकर खुद भी उनके साथ बंटवाने पहुंच गए। यहां बसई रोड पर जरूरतमंदों को उन्होंने खुद राशन बांटा और भविष्य में भी जरूरत पडने पर सीधे संपर्क करने को कह आए। रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता के मुताबिक विधायक सुधीर सिंगला की ओर से जब भी उन्हें कोई संदेश मिलता है, रेडक्रास की ओर से तुरंत प्रभाव से उस कार्य को पूरा किया जाता है। उन्होने आगे बताया कि काफी संस्थाएं आगे आकर जैसे नवकल्प, सेवाभारती, मानव आवाज से अभय जैन, महावीर इन्टरनेशनल, फरिश्ते ग्रुप, यूथ फाउंडेशन, जावेद, मुस्कान फाउंडेशन, हेमा विधि एन्टराप्राइजेज के साथ कुलभूषण भारद्वाज एवं राजकपूर आदि अनगिनत लोग जगह-जगह जरुरतमंदो को सेवा पहुंचा रहे है।इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी से प्रोग्राम आफिसर रविंद्र, गुरुग्राम सोसायटी के सह-सचिव रवि हुड्डा, सुरेश गुप्ता, कोमल भटनागर, कविता सरकार, अतुल पराशर, आकांक्षा, नीलम, रजनीश, आशीष, अरविंद, राजपाल मौर, राजकुमार, विक्रम भटनागर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment