कार पुलवामा के राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास मिली। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया।
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार
को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की
साजिश को नाकाम कर दिया। यहां
के राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद
रंग की सेंट्रो कार मिली, जिसमें 20 किलो आईईडी
(इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव
डिवाइस) बरामद किया। कार के अंदर ड्रम
में एक्सप्लोसिव रखा था। कार का पता
चलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास का
इलाका खाली करा लिया। इसके बाद बम
डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया।
पुलवामा पुलिस के बाद सीआरपीएफ और
आर्मी ने भी इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। सफेद
रंग की सेंट्रो कार। हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी इसे चला रहा था।
सूत्रों ने बताया कि पुलवामा पुलिस को
बुधवार देर रात जानकारी मिली थी
कि कुछ आतंकवादी एक विस्फोटक से लदी कार
से जा रहे हैं। इसके जरिए कुछ लोकेशन पर धमाके किए जा सकते हैं। सुरक्षाबलों
ने फौरन कार्रवाई कर सभी रूट्स को सील कर दिया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार नजर
आई। रोकने पर कुछ राउंड की फायरिंग हुई। इसके बाद ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। सुरक्षाबलों ने वाहन को कब्जे में ले लिया। बताया
जा रहा है कि इस कार को हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी चला रहा था।
https://www.bhaskar.com/national/news/a-major-incident-of-a-vehicle-borne-ied-blast-averted-by-kashmir-police-127348683.html?ref=ht
No comments:
Post a Comment