मेवात में हिंदुओं पर हो रहे हमालों को रोकने की मांग, पटौदी एसडीएम को ज्ञापन - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 20, 2020

मेवात में हिंदुओं पर हो रहे हमालों को रोकने की मांग, पटौदी एसडीएम को ज्ञापन


घनश्याम
पटौदी,
मेवात में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमालों के कारण बुधवार को पटौदी एसडीएम राजेश प्रजापति को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय लोगोें ने इन्हें रोकने की मांग की। ज्ञापन प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व गृहमंत्री हरियाणा सरकार के नाम सौंपी गई। इस संबंध में एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि वो इस ज्ञापन की प्रति को जल्द जल्द आला अधिकारियों के मार्फत उपर पहुंचा देंगेंज्ञापन में कहा गया हैं कि  हरियाणा के मेवात जिले में आये दिन एक विशेष सम्मानित व सरकार द्वारा विशेष  दर्जा प्राप्त समुदाय द्वारा  हिन्दू समुदाय के लोगो पर सोची समझी रणनीति व साजिश के तहत आक्रमण करने, मारपिटाई करने, जान से मारने कि कोशिश करने व घरो में घुसकर तोड़ फोड़ करने, माँ बहन व बेटियों के साथ बदसलूकी की जा रही है। हिन्दू विरोधी गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने व मेवात जिले में पहले से ही किन्ही राजनैतिक कारणों से लम्बित पड़े सी आर पी एफ कैंप को स्थापित किया जाए।16.4.2020 अंकित गौतम के परिवार पर बिछोर गाँव खंड पुन्हाना में सेंकडो लोगो ने हथियार लेकर हमला हमला किया। 18.4.2020 को गाँव चन्देनी खंड नूह के दलित चोकीदार के घर पर विशेष समुदाय के सेंकडों लोगो ने इक्ठ्ठे होकर मारने पीटने की  धमकी दी। 21 अप्रैल को उवेटा गाँव में हिन्दू समाज का दलित युवक अपने मोबाइल के पैसे मांगने गया विशेष समुदाय के व्यक्ति के पास गया तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसे पीटा  फिर लगभग 50-60 लोगो ने घर में घुसकर हमला किया। 28.4.2020 को पुन्हाना में मोक्ष धाम मन्दिर के महंत श्री रामदास जी महाराज पर पहले अभद्र टिप्पणी फिर झगड़े कि कोशिश की। उनके कपड़े फाड़ दिए। पहले मामला दर्ज नही किया गया। नगीना खंड के घाघस गाँव में लालाराम नामक दलित परिवार पर बच्चों के मामले में विशेष समुदाय द्वारा पथराव हुआ बाद में दबाव बनाकर रिपोर्ट नहीं करने दी व दबाव बनाकर फैसला करा दिया गया। भादस गाँव में जैन मैडिकल स्टोर को लूटा व बंद करने कि धमकी दी।पटौदी व हैलीमंडी (जिला गुरुग्राम)क्षेत्र कि समस्यापटौदी नगरपालिका व हैलीमंडी नगरपालिका के सभी वार्डो में रह रहे सभी बाहरी व अनजान लोगों की पुलिस वेरीफिकेशन करायी जाये क्योंकि यह क्षेत्र भी दिन पर दिन मेवात का रूप धारण करता जा रहा है  और इन दिनों  दोनों नगर पालिकाओ में लगभग 6000 लोग बाहरी, अनजान व विशेष समुदाय से है और पिछले दस वर्षो से इन लोगो की पुलिस वेरीफिकेशन नही हो पाई है और इन बहरी लोगो ने अपने अपने वोट भी बनवा लिया है जबकि ये लोग यहाँ के स्थायी निवासी भी नही हैं।पटौदी व हेलीमंडी दोनों कस्बों में मस्जिदों में माइक लगाकर नमाज पढने पर रोक लगे जैसा कि अभी इलाहबाद उच्च न्यायलय ने एक आदेश भी पारित किया है जो कि मस्जिदों में माइक का प्रयोग किसी भी रूप में धार्मिक गतिविधियों में शामिल ही नही होता और न ही किसी धार्मिक किताब या परम्परा में इस तरह माइक के प्रयोग का वर्णन है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages