घनश्याम
पटौदीगहनता से जांच।
टीम द्वारा अनाजमंडी में लगभग 24 आढतियों की 30 हजार 7 सो 26 कट्टों की जांच करनी है तथा मौसम खराब होते देख टीम आढतियों को ये कहकर रवाना हो गई कि सोमवार को बाकि बचे आढतियों की सरसों की जांच की जाएगी।
इस मौके पर पटौदी थाना प्रबन्धक इंस्पैक्टर सुरेश कुमार, हैफेड मैनेजर मनोज यादव, हेलीमंडी चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद थे।
,
रविवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी है हैलीमंडी पहुंचे। जहां उन्होंने हैफेड तथा हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदाम में रखी सरसो की जांच की। गोदाम की जांच के बाद अधिकारियों ने इस वर्ष खरीदी गई सरसो की जांच के लिए अनाज मंडी जाटौली का रुख किया। अधिकारियों के अनुसार अभी तक यहां किसी प्रकार की खरीद गड़बड़ी की आशंका नजर नहीं आ रही है। वही अनाज मंडी जाटौली में पहुंचने के बाद मौसम खराब होने के कारण आज कट्टों की गिनती का काम बीच में छोड़ दिया गया यह कौन अब सोमवार को पूरा किया जाएगा क्या है।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जिला महेंद्रगढ़ और नारनोल में बीते दिनों सरसो के फर्जी गेट पास बना अधिकारियों ने बड़ा सरसो घोटाला किया था। यह मामला जैसे ही प्रदेश सरकार की नजर में आया तुरंत संज्ञान लेते हुए 4 मार्किट कमेटी सचिवों को निलंबित में कर दिया था। इसके अलावा इस घोटाले में 15 अन्य व्यापारियों के लाइसेंस भी लंबित किए थे। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा भर के वेयरहाउस और हैफेफ गोदाम को फ़िलहाल सील किया हुआ है यह सीलिंग खरीदी गई सरसों की बोरियों का मिलान करने के बाद ही खोली जाएगी।
यह अधिकारी थे शामिल
हैफेड़ गोदाम की जांच के लिए टीम में एसडीओं अनिल कुमार,फूड सप्लाई सब इंस्पैक्टर सुमित कुमार नोमिनेट मार्केट कमेटी के वाईस चेयरमैन श्याम लाल अग्रवाल व वेयर हाऊस में सरसों की जांच के लिए टीम में नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, फूड सप्लाई इंस्पैक्टर दिवान सिंह तथा नोमिनेट कर्ण सिंह नम्बरदार टीम में शामिल थे। टीम ने दोनों गोदामों की
No comments:
Post a Comment