वर्चुअल रैली में पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने लिया भाग - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 14, 2020

वर्चुअल रैली में पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने लिया भाग


घनश्याम/कुमार ललित
पटौदी,
केंद्र में मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते रविवार को भाजपा की वर्चुअल रैली में पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने अपने प्रिय नेताओं के विचार सुने। इस अवसर पर विधायक सतप्रकाश जरावता ने कहा कि यह रैली पूरे हरियाणा के ही नहीं अपितू देश के लोगों को जोड़ रही है। सभी लोग अपने अपने घरों पर बैठकर रैली में सिरकत कर रहे हैं।
वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद युवाओं में उत्साह की एक नई झलक देखने को मिली है । आज का युवा भाजपा सरकार में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त है । सरकार ने पिछले 6 वर्षों में समय-समय पर युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ बनाकर युवाओं के भरोसे पर खरा उतरने का काम भी बखूबी किया है, जिनमें स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन जैसी योजनाएँ प्रमुख हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ समस्याओं के स्थाई समाधान की ओर आगे बढ़ रही है । रैली में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद और हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
मेवात पर ध्यान 
उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि मेवात में एसीएसटी पर लगातार ज्यादतियां हो रही हैं। इस बाबत उन्होंने यह मामला कमेटी के संज्ञान में ला दिया है। जल्द ही इस विषय पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। मेवात की सच्चाई के लिए कमेटी बनाने की मांग रखी हैं जो हकिकत का पता लगाए। अभी कही से इस बाबत कोई लिखित शिकातय उन्हें नहीं मिली हैं अगर लिखित कुछ आता है तो इस बाबत और गंभीरता से विचार किया जाएगा। दलितों पर अत्याचार को एक और कारण वहां यह कि एक विशेष धर्म के लोग वहां राजनिती कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages