जाटौली हेलीमंडी में लड़कों के लिए 12वीं कक्षा का विद्यालय हुआ मंजूर - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 30, 2020

जाटौली हेलीमंडी में लड़कों के लिए 12वीं कक्षा का विद्यालय हुआ मंजूर


घनश्याम
पटौदी,
सब कुछ सही रहा और अधिकारियों ने लेट लतीफी नहीं की तो बहुत जल्द जाटौली हेलीमंडी में लड़कों के लिए 12वीं कक्षा का विद्यालय बन जाएगा। स्थानीय विधायक के प्रयास के बाद  प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री इसके लिए मंजूरी दे दी है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हैं कि स्कूल आगामी सत्र से शुरू होगा या नहीं।  विधायक सपप्रकाश जरावता के अनुसार हेलीमंडी नगरपाका के अलावा उंचा माजरा, लोकरा तथा नौरंगपुर के स्कूलों को दर्जा बढ़ाकर वरिष्ठ माध्यमिक किया जाएगा।
वर्षाें पुरानी मांग पूरी
जाटौली हेलीमंडी के लोगों ने यहां स्कूल बनाने के निर्णय का दिलखोलकर स्वागत किया जा रहा है। राजसिंह, कप्तान जनक सिंह, सतबीर सिंह, रवि चैहान, अंतराष्टीय खिलाड़ी दलीप छिल्लर, पार्षद मौसम छिल्लर, पार्षद मदन निशानियां, पार्षद विकास यादव, भारत सिंह नबरदार, ललित कुमार जेएमके का कहना है सरकार का शिक्षा को बढ़ावा देने का यह निर्णय भविष्य में यहां के जरूरतमंद लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बिलासपरु कुलाना चार लाइना रोड की मांग
विधायक सतप्रकाश जरावता के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि वो बिलासपुर से कुलाना के बीच की सड़क को चार लाइना करवा दें। उनके अनुसार अभी यह मुख्यमार्ग सिगंल है जबकि यह सड़क रोहतक, पानीपत और चंडीगढ़ को जोड़ती है। उन्हें उम्मीद हैं कि पटौदी में एलिवेटिड रोड बनाने के साथ साथ उनकी इस मांग को भी सरकार पूरा करेंगी। उनके अनुसार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा मिले इसके लिए वो पिछले कई दिनों से प्रयास रत्त थे तथा उन्हंे खुशी है कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री ने उनके क्षेत्र में चार स्कूलें के  दर्जे बढ़ाने की हांमी भरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages