News JMK ( KUMAR LALIT)
गुरुग्राम। तारिषी जैन की चौथी पुण्य तिथि पर जनसेवा एवं सांस्कृतिक
चेतना मंच के खांडसा रोड कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें स्वर्गीय तारिषी जैन को कैंडल जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर
श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने तारिषी जैन अमर रहे और
विश्व से आतंकवाद का सफाया हो के नारे लगाए। इसके अलावा नूगा बेस्ट सेंटर,
न्यू रेलवे रोड और पृथ्वी इंनवायरमेंट ट्रस्ट, सेक्टर-14 में भी
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर तारिषी जैन को श्रद्धांजलि दी गई। मालूम हो कि
गुरुग्राम की रहने वाली तथा अमेरिका में रह कर पढ़ाई करने वाली तारिषी जैन
की निर्मम हत्या 1 जुलाई 2016 को बांग्लादेश में इस्लामिक आतंकवादियों ने
उस समय कर दी थी जब वो अपने सहेलियों के साथ वहां के एक होटल में कॉफी पी
रही थी। स्वर्गीय तारिषी की माता तूलिका जैन एक समाजसेवी हैं जबकि पिता
संजीव जैन का विदेशों में कारोबार है और गुरुग्राम में एम्बिएंस आइलैंड,
डीएलफ फेस-3 में रहते हैं।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए
जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि तारिषी
जैन की हत्या हुए चार साल बीत गए पर अभी भी हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को
नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तारिषी जैन कैलिफोर्निया
यूनिवर्सिटी की बहुत ही होनहार छात्रा थी तथा गरीबों के प्रति काफी
संवेदनशील थी। उन्होंने कहा कि आज तारिषी हमारे बीच तो नहीं है पर तारिषी
फाउंडेशन की ओर से गरीबों के उत्थान के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं जनता
उनको सदियों तक याद रखेगी।
वहीं इस मौके पर तारिषी फाउंडेशन के
महासचिव जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि जब तक पूरे विश्व से इस्लामिक आतंकवाद
का सफाया नहीं हो जाता तब तक तारिषी जैन जैसी बेगुनाहों की बलि चढती रहेगी।
उन्होंने कहा कि बांग्लोदेश में इस्लामिक आतंकवादियों ने तारिषी जैन और
उसकी सहेलियों की हत्या सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से की थी।
श्रद्धांजलि
सभा में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, महासचिव
शंभू प्रसाद, सलाहकार विरेन्द्र मिश्र, दयानंद कनौजिया, महिला सिंगर अंजलि
त्रिपाठी, चाहत तिवारी, कृष्णानंद पांडेय, विजय शंकर मिश्रा, सच्चिदानंद,
सुधीर श्रीवास्तव, उमेश, जितेन्द्र यादव व तारिषी फाउंडेशन के महासचिव
जितेन्द्र वर्मा मौजूद थे। वहीं नूगा बेस्ट सेंटर, न्यू रेलवे रोड की
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य संचालक विनोद सिंह, निशा वशिष्ठ, पिंकी और
प्रतिमा मौजूद रहीं। जबकि पृथ्वी इंनवायरमेंट ट्रस्ट, सेक्टर-14 की
श्रद्धांजलि सभा में उमेश गहलावत, संदीप यादव, सुरेन्द्र सरोहलिया, अमित
पाठक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment