घनश्याम
पटौदी,
हरियाणा वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 में अभिभावकों का योगदान इस विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य विषय वक्ता के रूप में अतुल कोठारी राष्ट्रीय सचिवए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन जिंदल प्रांत संघचालकए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघए हरियाणा ने की । कार्यक्रम के संचालन के लिए अग्रवाल पी जी कालेज ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विषय वक्ता के रूप में अतुल कोठारी ने कहा कि मैकाले शिक्षा पद्धति बदलाव चाहती है इसलिए 34 साल बाद काफी विचार.विमर्श और चिन्तन के बाद नई शिक्षा प्रणाली को लाया जा रहा है। शिक्षा नीति 5+3+3+4 विद्यालयी शिक्षा होगी। इसमें विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा।12वीं कक्षा के बाद तकनीकी रोजगार भी मिलेगा। उच्च शिक्षा ़4़2 है। शौध के दरबाजे 12 कक्षा से ही खुले हैं। सरकार राष्ट्रीय शोध संस्थान भी शीघ्र बना रही है ताकि आर्थिक सहयोग शोध कर्ताओं को मिल सके। पवन जिन्दल जी ने शिक्षा नीति की सराहना की और कहा कि इस विषय पर चर्चा की और आवश्यकता है। आलोचनाओं को भी सुनकर समाधान निकालना होगा। हरियाणा वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रोफेसर डा आलोक दीप ने पवन जिन्दल से निवेदन किया कि शिक्षा नीति को 2021. 22 के सत्र में लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह करें। केवल नए विद्यालयए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खुलने से ही काम नही चलेगाए शिक्षा नैतिक मूल्यों परए अनुसंधान युक्तए वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पृष्ठभूमि पर होनी चाहिए। हरियाणा वूमेन वेलफेयर एसोसिएशनए बताया कि इस समय डा सविता बाई अम्बेडकर सिलाई.कढ़ाई केन्द्रए फरीदाबाद में चला रहीं है। यहां ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है। इस समय 50 बालिकाएँ सीख रही हैं। शीघ्र ही गुरुग्राम में भी सिलाई.कढ़ाई केन्द्र खोले जाएँगे। इस समय संस्था ने 60 गृहविहीन बच्चे गोद लिए हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। ये बच्चे सरकारी हास्टल में रहते हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोण् डा आलोक दीप ने श्रीमती रचना जी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के कार्यों को गुरुग्राम में आगे बढ़ाने एवं महिलाओं व बच्चों की समस्याओं पर कार्य करने के लिए अपना एवं संगठन का पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राम अवतार गर्गए कृष्ण कांत गुप्ता प्राचार्यए अग्रवाल पी जी कालेजए बल्लबगढ राजदीप कुलश्रेष्ठ प्रधानध्यापकए डी ए वी पब्लिक स्कूलए बहादुरगढ़ए रचना कुलश्रेष्ठ गुरुग्रामएजिला संरक्षक एवं संयोजिकाए हरियाणा वूमेन वेलफेयर एसोसएशनए अनुराग कुलश्रेष्ठ कार्यक्रम संयोजक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment