पटौदी उपलमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 19, 2021

पटौदी उपलमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ

कोविड वैक्सीन टीकाकरण का रीबन काटकर शुभारंभ विद्यायक सतप्रकाश जरावता।
 

घनश्याम
पटौदी,
सोमवार को पटौदी उपलमंडल नागरिक अस्पताल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ विद्यिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक सतप्रकाश जरावता द्वारा किया गया। प्रथम चरण स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का काम शुचारू रूप से प्रारंभ हुआ हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में खासा उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर विधायक सतप्रकाश जरावता ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन अब देश के लोगांे की जानबचाएगी। उनके अनुसार वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
नीरू यादव एसएमओ ने बताया कि कोरोना के वैक्सीन लगाने की प्रकिया सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चला। पटौदी में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा आशावकर््स की कुल संख्या 110 है जिनको यह वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन 57 कर्मियों को टीका लगाया गया। उनके अनुसार पटौदी में वैक्सीन स्टोर पूरी से चालू हो गया है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसके अलावा पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता ने जाटौली में अपग्रेड किए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास के लिए भी गए जहां स्थानीलय लोगों ने उनका दिलखोल कर स्वागत किया तथा यहां स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाने के लिए दिए अहम योग्यदान के लिए उनका धन्यवाद किया।

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दौरान टीका लगाते स्वास्थ्यकर्मी।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages