ग्रामीणों की मांग पर जाटोली रेलवे ओवरब्रिज ब्रिज पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर एसडीएम ने किया दौरा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 24, 2021

ग्रामीणों की मांग पर जाटोली रेलवे ओवरब्रिज ब्रिज पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर एसडीएम ने किया दौरा

घनश्याम पटौदी, हेलीमंडी जाटौली में बने रेलवे आॅवर ब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं और उसमें बढ़ती मौतों के आहत ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आॅवर ब्रिज पर सुरक्षा के उपाय किए जाए जिससे यहां दुर्घटनाएं बंद हो। ग्रामिणों ने ज्ञापन में कहा है कि अगर प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वो रोड जाम करेंगें। क्या हैं मांग ग्रामिणों ने ज्ञापन में कहा है कि तुरन्त प्रभाव से रोड सैफ्टी साईन बोर्ड लगाए जाए जिससे ओवर टेक की मनाई. दुर्घटना क्षेत्र में,गाड़ी धीरे चलाए लिखा हो। पुल के बीच में 200 मीटर में डीवाईडर लगाए जांए। पुल पर पुलिस की तैनाती की जाए. ओवर टेक व ओवर स्पीड करने वालों का चालान काटा जाये तथा नो पार्किंग जोन में किसी वाहन को ना रुकने दिया जांए। दीर्घकालीन व्यवस्ता के तहत पुल के नीचे दोपहिया वाहनों के लिए रेलवे अण्डर पास बनाया जाए तथा पुल के ऊपर से दो पहिया वाहनों के आने जाने के लिए वर्जित किया जाए। न्योकि दुर्घटना में जिस युवक ने अपनी जान गवाई है इसके परिवार के भरणपोषण के लिए कम से 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाये। इसके अलावा रेलवे ओवर ब्रिज पर बस का ठहराव नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आने वाले ओर जाने वाले वाहनों को ओवर टेक करना पड़ता है जिससे कि दुर्घटना की समावना अधिन बनी रहती है। क्या है मामला ब्ीते 19 फरवरी को बस मोटर साइकिल की दुर्घटना में जाटौली के माता पिता की इकैलोते पुत्र हितेश की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामिणों ने पंचातय की पुल पर सुरक्षा इंतजामों के बारे में निर्णय लिया। ग्रामिणों के अनुसार इस आॅवर ब्रिज पर अभी तक 50 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस संबंध में एसडीएम प्रदीप कुमार ने ग्रामिणों का आश्वासन दिया कि वो मौका मुआयना करेंगे तथा हर संभव प्रयास करेंगे की दुर्घटनाओं को रोका जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages