गुरूग्राम 21 मार्च । कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गुरुग्राम में एक अच्छी और राहत भरी खबर आई है। गुरुग्राम के मेदांता द मेडिसिटी में विदेशों से आए कोरोना वायरस संदिग्ध जो 14 मरीज उपचाराधीन थे , वो ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया के अनुसार ये केवल स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम तथा निजी अस्पतालों के एकजुट प्रयासों के चलते संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच व इस बारे में लोगों की भ्रांतियां दूर करने के लिए जिला गुरुग्राम को चार जोन में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि इन चार जोनों में स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें लगाई गई है। इन टीमों को उन स्थानों पर भेजा जाएगा जहां पर लोगों को बाहर से आए व्यक्तियों के करो ना संक्रमित होने का संदेह होगा । ये टीम कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच करेगी व लोगों की भ्रांतियां दूर करने संबंधी फोन कॉल या सूचना प्राप्त होने पर जरूरत अनुसार सैंपल कलेक्ट करवायेगी। यदि सैंपल कलेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती तो संबंधित व्यक्ति को समझाया जाएगा कि वह होम क्वॉरेंटाइन रहे।
डॉक्टर पूनिया ने कहा कि गांव तिगड़ा में घरों में काम करने वाली मेड का एक बहुत बड़ा क्लस्टर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनकी लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं और लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए।
No comments:
Post a Comment