गुरुग्राम 21 मार्च।
गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधित तैयारियों को लेकर पूरी तरह तैयार है। लोग घबराएं नहीं और सावधानी बरतते हुए सतर्क रहें ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना संदिग्ध मरीजो के सैंपल कलेक्शन, क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन या अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलती रहेंगी और इस बारे में लोगों को समय-समय पर सूचित किया जाता रहेगा। जिला प्रशासन लोगों की अपेक्षा अनुरूप प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है।
22 मार्च को लगने वाले जनता कर्फ्यू संबंधी तैयारियों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे ग्रॉसरी व मेडिकल स्टोर आदि की सुविधाएं चालू रहेंगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू जनहित में लगाया गया है इसलिए लोग 22 मार्च को अपने घरों से बाहर ना निकले और बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले।
उन्होंने कहा कि जिला में खाद्य सामग्री व फूड आइटम्स की कोई कमी नहीं है। लोग घबराए नहीं और ज्यादा सामान घरों में स्टोर करके ना रखें।
उन्होंने कहा कि जिला में फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में है। लोगों को मेडिकल सुविधाएं मिलती रहेंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि लोगों को इस दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। लोग जरूरत के अनुसार ही फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और व्यर्थ में इन्हें अपने पास स्टोर करके ना रखें।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला के सभी प्राइवेट व निजी अस्पताल एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि एतिहात बरतते हुए जिला में जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होगी।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि वे स्वयं में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कोई भी लक्षण देखें तो सावधानी जरूर बरतें और अपने आपको परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखें। क्योंकि ऐसा नहीं करने से वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं।
No comments:
Post a Comment