घनश्याम
पटौदी,
पटौदी खंड के गांव शेरपुर में एसडीएम के नेतृत्व ने राशन डिपो पर छापा मारकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम के अनुसार आरोप डिपो संचालक सरकारी रेट से तय मुल्य से ज्यादा पर चीनी बेच रहा था।
क्या हैं मामला
पटौदी प्रशासन को पिछले दो दिनों से जानकारी मिल रही थी कि डिपो संचालक चीनी देने में गबन कर रहा हैं। उक्त आरोपी डीपो संचालक ने फरवरी माह का राशन भी लोगों को नहीं दिया। सोमवार को गांव पहंची टीम 25 लोगों को के ब्यान दर्ज किए। जिसके बाद डिपो संचालक को दोषी पाया गया। इस बाबत खाद्य एंव आपूर्पि विभाग के निरिक्षक राजबीर ने इस बाबत पुलिस में कार्यवाही के लिए पत्र लिखा।
रेट से ज्यादा वसूली
शेरपुर गांव में पहुंची एसडीएम की टीम को लोगों ने बताया कि डिपो संचालक हर व्यक्ति से 6.50 रूपए ज्यादा वसूल रहा हैं। गांव के ज्यादातार बीपीएल परिवार इसके कारण त्रस्त हैं। इसको बार बार कहने के बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एसडीएम पटौदी राजेश प्रजापति का कहना हैं कि शिकातय के आधार पर डिपो संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। यह चीनी 20 रूपए किलो दे रहा था जबकि इसका सरकारी रेट 13.50 पैसे हैं। आगे भी ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत पर तुंरत कार्यवाही की जाएगी। दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।
फोटोः- सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते एसडीएम राजेश प्रजापति।
x
No comments:
Post a Comment