कुमार ललित
गुरूग्राम, जिला गुरूग्राम की विभिन्न मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू चल रही है। खरीद एजेंसियों द्वारा नियमित रूप से गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है। जिला में अब तक 5 लाख 61 हजार 190 क्विंटल गेंहू तथा 2 लाख 61 हजार 500 क्विंटल हुई सरसों की खरीद की जा चुकी है।
खरीद एजेंसियों द्वारा गेंहू व सरसों की खरीद संबंधी आंकड़े देते हुए श्री खत्री ने बताया कि गुरूग्राम में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा अब तक 2 लाख 17 हजार 600 क्विंटल तथा हैफेड द्वारा 3 लाख 43 हजार 590 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। इस प्रकार जिला में अब तक एजेंसियों द्वारा 6 लाख 61 हजार 190 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई। इसी प्रकार, जिला में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 74 हजार 120 क्विंटल तथा हैफेड द्वारा 1 लाख 87 हजार 380 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। इस प्रकार जिला में एजेंसियों द्वारा अब तक 2 लाख 61 हजार 500 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है।
देर सांय प्राप्त प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार 11 मई को जिला की फरूखनगर मंडी में 2900 क्विंटल, हेलीमंडी में 5630 क्विंटल, सोहना मंडी में 990 क्विंटल गंेहू की खरीद की गई। इस प्रकार जिला में एक दिन में 7 हजार 910 क्विंटल गेंहू की खरीद की गइ। उन्होंने बताया कि फरूखनगर मंडी में 5980 क्विंटल , हेलीमंडी में 2540 क्विंटल, सोहना मंडी में 3600 क्विंटल सरसों की खरीद हुई। इस प्रकार जिला में एक दिन में 12 हजार 120 क्विंटल सरसों की खरीद की गई।
No comments:
Post a Comment