पुलिस के मुताबिक, एसपीओ कप्तान (42) जींद जिले के कलौती गांव का रहने वाला था जबकि कांस्टेबल रविंद्र (30) भी जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव का रहने वाला था। दोनों बुटाणा चौकी पर तैनात थे। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे। हरियाणा में सेना से रिटायर जवानों को पुलिस में एसपीओ पद पर भर्ती किए जाने की व्यवस्था है।
गोहाना-जींद रोड पर बुटाणा गांव से महज 300-400 मीटर दूरी पर उनके साथ
वारदात हुई। बदमाशों ने एसपीओ को पांच और रविंद्र को चार गोलियां
मारी। घटना की जानकारी पुलिस व गांववालों को सुबह मिली, जब उस रोड पर आम
लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एक का शव रोड पर ही पड़ा था तो एक का शव रोड के
किनारे पड़ा था। शव बुरी तरह खून से लथपथ थे।
No comments:
Post a Comment