घनश्याम,
गुरुग्राम, जिले के किसानों को परेशान करने वाली एक सूचना सामने आ रही है जल्द ही महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी होते हुए टिड्डी दल गुड़गांव में प्रवेश करने वाला है। टिड्डी दल के प्रवेश करने से पूर्व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसके बारे में एडवाइजरी जारी कर दी है।
टिड्डी दल महेंद्रगढ़ जिला के कुछ हिस्से में पहुंचा है और उसके रेवाड़ी जिला की सीमा पर पहुंचने बका अंदेशा है। ऐसे में गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा सभी जिला वासियों के लिए ऐहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें और टिड्डी के प्रकोप की स्थिति में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों व ढोल बजाकर शोर करें जिससे टिड्डी इकट्ठा ना होने पाए। किसान भी अपने छिड़काव के पंप आदि तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके।
कृषि विभाग द्वारा भी अपने कर्मचारी सतर्क किये गए हैं, जो गांवो में लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment