सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन कर ठेकेदार का पुलता जलाया - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 17, 2020

सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन कर ठेकेदार का पुलता जलाया


फर्रुखनगर बस अडडे पर नपा सफाई कर्मचारी ठेकेदार का पुतला जलाते हुए 

फर्रुखनगर! नरेश शर्मा
नगरपालिका फर्रुखनगर की समस्या कम होने का ना नहीं ले रही है। कहीं कूडा कचरा डालने की अडचन तो कहीं गुरुग्राम नगरनिगम सहित आधा दर्जन शहरों के कूडा कचरा डालने का मसला अभी हल भी नहीं हो पाया है। वहीं नपा सफाई कम्रचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हडताल पर बैठ गए है। जिससे शहर में कूडे केन अंबार लग गए है। मंगलवार को सरकार, ठेकेदार से रूष्ठ सफाई कर्मचारियों ने नपा कार्यालय से बाहर के बीचों बीच हाथ में ठेकेदार का पुतला लिए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बस अडडें पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रर्दशन के ठेकेदार का पुतला फूंका और धूं धूं जलते पुतले को महिला सफाई कर्मचारियों ने जूते चप्पल से पीट कर अपनी

भडास निकाली।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई फर्रुखनगर के प्रधान सतीश कुमार प्रधान बब्लू यादव, पवन यादव, सुरेंद्र, कृष्ण कुमार, काले, श्यामलाल, किरण चौधरी, सरोज आदि ने बताया कि नगरपालिका फर्रुखनगर और हेलीमंडी में सफाई का ठेका एक ही ठेकेदार के पास है। लेकिन दोनो नपा क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के साथस वेतन में दिन रात का अंतर करके ठेकेदार नपा अधिकारियों की मिली भगत करके सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। शिकायतों के बाद भी कोई सुनावई नहीं की जाती है। उल्टे कर्मचारियों को ही नौकरी से निकालने की धकमी दी जाती है कि इनको हटा कर नये कर्मचारी भर्ती की किए जाये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ठेके पर लगाए गए कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाये। ठेका प्रथा खत्म की जाए। उन्होंने बताया कि जब लोग सुबह स्नान आदि करके दैनिक जीवन में मंदिरों में भजन आरती करने जाते है तो वह मुंह अंधेरे ही अपने छोटे बच्चों, वृद्ध माता पिता को छोड कर गंदगी साफ करने आते है।
उन्होंने नहीं पता होता है कि बच्चों ने सुबह रोटी खाई या वह स्कूल गए माता पिता की तबियत कैसी है। सांय के समय ही डयूटी के बाद उन्हें घर वाला का हालचाल मालूम होता है। उन्होंने बताया कि नरकीय जीवन व्यतीत करते है फिर भी उसी मेहनत के पैसों को ठेकेदार और नपा अधिकारी मिली भगत करके डकार जाते है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान नहीं लेती है तब तक वह शहर की सफाई नहीं करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages