फर्रुखनगर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, मामला दर्ज - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 17, 2020

फर्रुखनगर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, मामला दर्ज


फर्रुखनगर बस स्टेंड फर्रुखनगर पर मंगलवार को एक हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि बाइक चालक उसका बेटा सुरक्षित बच गया। महिला गांव तिरपड़ी की रहने वाली थी। स्थानीय लोगों ने हाइवा के परिचालक को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि चालक मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया। मृतक महिला अपने बडे बेटे के साथ अपने फौजी बेटे द्वारा बैंक खाते में भेजे गए रुपए निकाल कर गांव जा रही थी। जानकारी के अनलुसार गांव तिरपड़ी निवासी शीला अपने बडे बेटे चंदन के साथ बाइक पर सवार होकर फर्रुखनगर स्थित बैंक में रुपए निकलवाने के लिए आई थी।

परिवार के खर्च के लिए फौज में तैनात बेटे कर्मबीर ने मां के खाते में रुपए भेजे थे। रुपए लेकर वापिस लौटते वक्त बस अडडे पर बाइक के साथ चल रही हाईवा ने बाइक को साइड मार दी और महिला पिछले टायरों के नीचे आ गई। दुर्घटना में सिर पर हाइवा का टायर चढने से महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया। पुलिस ने हाइवा और पनरिचालक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए गुरुग्राम भेजा और मामले की जांच शुरु कर दी है। हाइवा के परिचालक कैलाश पुत्र सुरज्ञानी निवासी जीणगौर जिला जयपुर राजस्थान ने बताया कि वह चालक संजय पुत्र नत्थू निवासी बैंसलाना राजस्थान के साथ वजीरपुर से चरखीदादरी में डस्ट भरने जा रहे थे।

फर्रुखनगर बस अडडे पर अचानक शोर सुनाई दिया और भीड को देखकर चालक मौके पर फरार हो गया। हादशा कैसे हुआ उसे मामलूम नहीं। फोटो परिचय- मां की दुर्घटना में मृत्यु के बाद विलाप करता बेटा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages