कुमार ललित
पटौदी,
वीरवार को गांव जाटौली सहित आसपास के गांवों के निवासियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला खंडेवला मोड़ पर जलाया और एककम से चाइना के उत्पादनों को बाॅयकाट करने की बात कही। इस अवसर पर चाइना के लिए लोगों में काफी गुस्सा दिखाई पड़ा। पूर्व कप्तान जनक चैहान ने कहा कि अब देश के लोगों को जागने की जरूरत है देश में किसी प्रकार का सामान चीन से नहीं खरीदा जाना चाहिए। स्वदेशी अपनाओ चाहे वह महंगा ही क्यों ने हो।
चीन का झंडा स्वाह
विरोध स्वरूप लोगों ने चीन का झंडा भी जलाया। डाक्टर त्रिलाक सिंह के अनुसार चाइना ने जिस प्रकार से हमारे सैनिकों को मारा हैं वह कदपि क्षमा करने लायक नहीं है। हमें गर्व हैं कि हमारे सैनिकों ने चीन के सैनिकों को ईंट का जबाब पत्थर से दिया हैं। हम चीन का झंडा इस लिए जला रहे हैं कि इससे चीन को संदेश मिल सके कि वो किसी सभी देशों का सम्मान करने और अपनी हद में रहे।
वीरवार को गांव जाटौली सहित आसपास के गांवों के निवासियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला खंडेवला मोड़ पर जलाया और एककम से चाइना के उत्पादनों को बाॅयकाट करने की बात कही। इस अवसर पर चाइना के लिए लोगों में काफी गुस्सा दिखाई पड़ा। पूर्व कप्तान जनक चैहान ने कहा कि अब देश के लोगों को जागने की जरूरत है देश में किसी प्रकार का सामान चीन से नहीं खरीदा जाना चाहिए। स्वदेशी अपनाओ चाहे वह महंगा ही क्यों ने हो।
चीन का झंडा स्वाह
विरोध स्वरूप लोगों ने चीन का झंडा भी जलाया। डाक्टर त्रिलाक सिंह के अनुसार चाइना ने जिस प्रकार से हमारे सैनिकों को मारा हैं वह कदपि क्षमा करने लायक नहीं है। हमें गर्व हैं कि हमारे सैनिकों ने चीन के सैनिकों को ईंट का जबाब पत्थर से दिया हैं। हम चीन का झंडा इस लिए जला रहे हैं कि इससे चीन को संदेश मिल सके कि वो किसी सभी देशों का सम्मान करने और अपनी हद में रहे।
रखा मौन
पुतला दहन से पूर्व भारत के सभी शहिदों को मौन रखकर श्रद्धांजली भी दी गई। शहिदों को याद करते हुए कहा गया कि आज शहिद हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका उपकार सैदेव हमारे ऊपर रहेगा। देश के जान नौछाव्र करने वाले लोग सदैव जीवित रहते हैं।
कोरोना से विश्व बर्बाद
ओम सिंह, रवि चैहान ने कहा कि पहले ही चीन द्वारा बनाए गए कोरोना वायसर ने पूरे विश्व को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में हमस ब देशवासियों को कत्र्वय है कि चीन के सामान को न खरीदे और न ही वहां से मंगवाए। सरकार मजबूर हो सकती हैं हम लोग नहीं। इतना ही नहीं सभी को चाइना के ऐपत क अपने मोबाईलों से डिलीट करने चाहिए।
No comments:
Post a Comment