गृहमंत्रालय में तैनात पुलिसकर्मी को बंदूक की नौक पर बंधक बना लूटा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 9, 2020

गृहमंत्रालय में तैनात पुलिसकर्मी को बंदूक की नौक पर बंधक बना लूटा



घनश्याम
पटौदी,

खंड के गांव राजपुरा में अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली पुलिस में कार्यरत्त एक कर्मचारी को बंदूक की नौक पर अगवा कर उसके मारपीट करने और उसकी कार सहित अन्य जरूरी सामान लेकर फरार होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पुलिस कर्मचारी ने अपनी शिकायत चैकी में दी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पीड़ित पुलिस कर्मी गृहमंत्री अमीत शाह की गार्द में कार्यरत्त है।
क्या है मामला
पुलिस में दिए अपने ब्यान में कोसली निवासी ऋृषिराज पुत्र श्योताज सिंह ने कहा है कि वो दिल्ली पुलिस में काम करता है। सोमवार की देर सांय वह अपनी ब्रिजा गाड़ी लेकर अपनी डयूटी के लिए दिल्ली के लिए निकला था। इस दौरान राजपुरा गांव में तीन अज्ञात लड़कों ने उसकी कार को रूकवा लिया तथा बंधक बना लिया और उसकी कार लूट ली।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
अज्ञात बदमाशा भी एक कार में सवार थे जैसे ही ऋृषिराज की कार उसने पास से निकल रही थी तो उन्होंने कार के पहिए की ओर इशारा किया। इशारा मिलने पर ऋृषिराज ने सोचा कि कार में कुछ खराबी हो गई इस कार कार रोक ली लेकिन जैसे ही उसने कार रोकी दो युवक दूसरी कार से उतरे इससे पहले वह कुछ समझपाता पिस्तोल से उसके सर पर वार कर दिया और उसको पिछली सीट पर हाथ बांध कर गिरा दिया। इस दौरान तीसरे युवक ने कार वापस मोड़ ली। पाहल्वास झज्जर रोड पर उसकी आखों पर पट्टी बांधकर उसे कुछ देर गांव खुड्डन के पास कार से फैंक दिया।
मौके पर आला अधिकारी
लूट और मारपीट की इस वारदात के बाद पुलिस के हाथपांव फूल गए। एकाएक पुलिसिया अमला चैकन्ना हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी दीपक सहारण के साथ साथ थाना प्रबंधक सुरेश कुमार व हेलीमंडी चैकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार लूटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा हैं कि लुटेर कार के साथ पुलिस कर्मी का आईकार्ड, पैनकार्ड, बैंक कार्ड, ड्राइविंग लाईसंेस सहित कुछ कैस भी लूटकर कर फरार हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages