वक़्त रोजगार व जान बचाने का, न कि पत्रक बांट कर प्रचार का भोंपू बजाने का : सुनीता वर्मा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 8, 2020

वक़्त रोजगार व जान बचाने का, न कि पत्रक बांट कर प्रचार का भोंपू बजाने का : सुनीता वर्मा

घनश्याम
कॉन्ग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा

 

घनश्याम

पटौदी,

'कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जब देश मे प्रतिदिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जनता खौफजदा है..संकट के ऐसे समय में भी संवेदनहीन बीजेपी द्वारा पार्टी प्रचार के लिए पर्चे घर घर पहुंचाना इस पार्टी की सत्ता लालसा की पराकाष्ठा है' कॉन्ग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा ने बीजेपी पर इस महामारी में भी राजनीति करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए उक्त बातें प्रेस के नाम जारी अपनी विज्ञप्ति में कही।

गौरतलब है कि केंद्र में बीजेपी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री का पत्रक, केन्द्र सरकार के कार्य एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के द्वारा किए गए कार्यों एवं योजनाओं के पर्चे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर बांटे जा रहे हैं जिसको विपक्ष इस आपदा में भी बीजेपी का राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज जब देश की अर्थव्यवस्था चौपट है, उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, व्यापारी त्रस्त है, बेरोजगारी दर 45 साल में सर्वाधिक है, किसान, युवा गरीब बेहाल, हताश और निराश है, महामारी से लोग मर रहे हैं ऐसे समय मे बीजेपी का यों पार्टी प्रचार करना निंदनीय है।

जिला परिषद सदस्य वर्मा ने कहा कि आज रोजगार अर्थव्यवस्था बचाने और गरीब किसान को मदद पहुंचाने की सरकार को योजनाएं बनानी चाहिए, कि उसे राजनीतिक रैलियां करने पर्चे बांटने चाहिए।

अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वर्मा ने कहा कि लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, राहत सामग्री बांटने की बजाए स्थानीय विधायक गलियों में पार्टी प्रचार कर रहे हैं। उन्हें कोरोना महामारी से बचाव इससे लड़ने के उपायों के पर्चे बांटने चाहिए किंतु सत्ता के मद में चूर बीजेपी विधायक  इस आपदा में भी राजनीति करते हुए पार्टी प्रचार में जुटे हैं जो शर्मिंदगी की बात है।

किसानों की फसल गेंहूँ, सरसों चने की सरकारी खरीद बन्द करने के फैसले का भी विरोध करते हुए कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल अभी तक एमएसपी पर नही खरीदी गई उन किसानों के साथ धोखाधड़ी क्यों? क्या खट्टर सरकार का ये भी जुमला ही था जिसमे उन्होंने कहा था कि किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा। 

उन्होंने किसानों की बची हुई पेमेंट के भुगतान और मंडियों में फसल के उठान को भी जल्द करने की प्रदेश सरकार से अपील की।

 

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages