पटौदी,
शुक्रवार को गांव जाटौली के जोहड़ में एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की हत्याकर उसके पेट पर पत्थर बांधकर शव को जोहड़ में फैका गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस के आलाअधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस प्र्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
क्या है मामला
शुक्रवार को हेलीमंडी चैकी प्रभारी को किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि जोहड़ में कोई शव पड़ा है। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौेके पर पहुंची। शव फूलकर जोहड़ से बाहर आया हुआ था। माना जा रहा हैं कि हत्या कर शव को यहां लेकर आया गया और शव को उर्दबुर्द करने के लिए जोहड़ में डाला गया।
जीआरपी की हद में
स्थानीयपुलिस द्वारा तब्दीश करने के बाद पता चला कि शव रेलवे की हद में पड़ा हुआ हैं बाद में इसकी सूचना जीआरपी चैकी पटौदी रोड को दी गई। इसके बाद जीआरपी चैकी प्रभारी भूपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
पेट पर पत्थर
पहले तो शव को देखकर लग रहा था कि युवक या तो नशे की हालत में या किसी अन्य कारण से जोहड़ में गिरा हैं लेकिन जैसे ही को जोहड़ से बाहर निकाला गया सभी के हौंस फाब्ता हो गए। शव के पेट पर पत्थर खरकर उसके उपर से कपड़ा बांधा हुआ था।
मौके पर अधिकारी
हत्या कर शव को जोहड़ में फैंकने की घटना की जैसे ही जानकारी जीआरपी के उच अधिकारियों को मिली घटना स्थल पर गुड़गांव जीआरपी का विशेष दस्ता यहां पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के चैकी प्रभारी भूपेंद्र यादव का कहना है युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां फैंका गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं शव की पहचान के लिए गुड़गांव मोर्चरी में रखवाया गया है। शव के पेट पर पत्थर बंधे हुए मिले हैं।
स्थानीयपुलिस द्वारा तब्दीश करने के बाद पता चला कि शव रेलवे की हद में पड़ा हुआ हैं बाद में इसकी सूचना जीआरपी चैकी पटौदी रोड को दी गई। इसके बाद जीआरपी चैकी प्रभारी भूपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
पेट पर पत्थर
पहले तो शव को देखकर लग रहा था कि युवक या तो नशे की हालत में या किसी अन्य कारण से जोहड़ में गिरा हैं लेकिन जैसे ही को जोहड़ से बाहर निकाला गया सभी के हौंस फाब्ता हो गए। शव के पेट पर पत्थर खरकर उसके उपर से कपड़ा बांधा हुआ था।
मौके पर अधिकारी
हत्या कर शव को जोहड़ में फैंकने की घटना की जैसे ही जानकारी जीआरपी के उच अधिकारियों को मिली घटना स्थल पर गुड़गांव जीआरपी का विशेष दस्ता यहां पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के चैकी प्रभारी भूपेंद्र यादव का कहना है युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां फैंका गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं शव की पहचान के लिए गुड़गांव मोर्चरी में रखवाया गया है। शव के पेट पर पत्थर बंधे हुए मिले हैं।
No comments:
Post a Comment