घनश्याम
पटौदी
पटौदी बाई पास को डिफेस यूनिवर्सिटी की भांति लम्बित नहीं होने दिया जाएगा । पटौदी गुरूग्राम रेवाडी राष्ट्रीय राजमार्ग रावनरवीर सिंह पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री मनोहर लाल के दूरगामी सोच का परिणाम। पटौदी के पूर्व जनप्रतिनिधियो ने तो केवल पटौदी बाई पास की मांग की थी। यह बात पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता ने पटौदी में कहीं ।
इस ब्यान के बाद माना जा रहा है कि सांसद राव इंद्रजीत सिंह के बाद स्थानीय नेताओं में इस हाईवे के निर्माण की शुरूआत को लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गई है। राव नरबीर हालफिल हाल स्थानीय विधायक सतप्रकाश जरावता के खासम्खास और चहते है। राव इंद्रजीत से पहले ही इनका 36 का आकड़ा रहा है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पटौदी का शिलान्यास केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गडगरी के द्वारा 14 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है।
पटौदी राष्ट्रीय राजमार्ग गुरूग्राम रेवाडी 352 डब्लू बनने से पटौदी की आने वाले समय में व्यापार एव औधोगिक जगत में सरल परिवहन संयोजकता के कारण महत्वपूर्ण जगह होगी । जरावता के अनुसार दिल्ली अलवर बहरोड आरआरटीएस रेल केएसमपी के साथ साथ ओरबिट रेल पटौदी के विकास के नए द्वार खुल जाएंगे । पंचगाव चैक से केएमपी के साथ साथ तथा बिलासपुर चैक से कापडीवास पथरेडी से जटोली बाबडा केएमपी से पटौदी तक व
पटौदी से खलीलपुर तक विकास का खाका तैयार किया जाएगा ।
खेङकी दौला से पचंगाव की सभी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष योजना के अन्तर्गत कार्य किया जाएगा ।
मानेसर को सब डिविजन की मांग मैने की हुई है उम्मीद है कि जनगणना के बाद इस पर पुनः मांग की जाएगी । मेवात कैनाल से फरूखनगर एवं कासन में पानी रोकने की मांग विधानसभा में उठा चुका हूँ और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर माग कर चुका हूं ।
कुकरोला पंचगाव मोकलवास मानेसर फरूखनगर क्षेत्र में जहाँ पानी का स्तर बहूत नीचे है जिस क्षेत्र में डार्क जाॅन है जहाँ बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे ऐसे सभी क्षेत्रों का दर्जा बदलने के लिए मैं माग कर चुका हूँ और ऐसे क्षेत्र को औधोगिक एवं रिहायशी बनाए जाने के लिए आग्रह किया है ।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Friday, July 10, 2020
Home
Gurugram
HARYANA
POLITICAL
पटौदी बाई पास को डिफेस यूनिवर्सिटी की भांति लम्बित नहीं होने दिया जाएगा : जरावता
पटौदी बाई पास को डिफेस यूनिवर्सिटी की भांति लम्बित नहीं होने दिया जाएगा : जरावता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment