गुरु गोरखनाथ बोर्ड बनाने को लेकर सांसद महंत बाबा बालक नाथ को ज्ञापन सौंपा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 10, 2020

गुरु गोरखनाथ बोर्ड बनाने को लेकर सांसद महंत बाबा बालक नाथ को ज्ञापन सौंपा


रोहतक
न्यूज़ जे एम के टीम
अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी राध्येश्याम भारद्वाज के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी  ने अस्थल बोहर पीठ रोहतक के मठाधीश महंत व् सांसद बाबा बालक नाथ से समाज के विषयों को लेकर मुलाकात की। प्रमुख रूप से केंद्र में गुरु गोरखनाथ बोर्ड बनाने को  लेकर महंत बाबा बालक नाथ को ज्ञापन दिया गया व मांग की गयी कि बोर्ड का मुद्दा महाराज जी संसद में शुन्य काल में उठाये।  बाबा बालकनाथ जी को अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज द्वारा इससे पूर्व भी संसद में जोगी समाज  के उत्थान के लिए उठाई गयी मांग से भी अवगत करवाया गया व्  जोगी समाज के उत्थान के लिए प्रयास व् बोर्ड का नेतृत्व जोगी समाज को प्रदान करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा अगले वर्ष राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व् राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव करवाने पर सहमति बनी। समाज के होनहार बच्चों के लिए बाबा मस्तनाथ विश्वविधालय में विशेष प्रावधान करने की मांग भी कुलपति के सामने उठाई गयी। 

सभी मुद्दों पर बाबा बालकनाथ ने सहमति जताई। समाज के मुद्दों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय संत  डॉ विलासनाथ  से भी संगठन के अधिकारियो द्वारा चर्चा की गयी। गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद  से बाबा मस्तनाथ विश्वविधालय में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल केेखट्टर का भी आगमन हुआ।  बाबा बालकनाथ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को भी समाज की समस्याओ से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी दयानन्द ढांडा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई पी एस लाम्बा, दिल्ली उपाध्याय समाज के अध्यक्ष योगी जगदीश उपाध्याय, हरियाणा प्रान्त के मुख्य सलाहकार राममेहर जोगी मंगाली, आईटी सैल के प्रभारी दीपक भठी व् प्रान्त प्रमुख हरियाणा अनूप जोगी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages