घनश्याम
पटौदी,
नगरपाालिका हेलीमंडी में किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार ओर अनियमितताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हेलीमंडी नगरपालिका प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए नपा के 8 पार्षदों ने न केवल विकास कार्यों का पैसा रोकने की मांग उठाई बल्कि सभी विकास कार्यों की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की मांग एसडीएम पटौदी को की।
बागी पार्षदों ने एक ज्ञापन भी प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के नाम सौंपा। ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाते हुए पार्षदों ने कहा है कि नपा अध्यक्ष और नपा प्रशासन अपने हित और स्वार्थ के लिए अवैध कालोनियां काटवाने का काम कर रहे हैं। वार्ड 15 में नगरपालिका सभी नियमों को ताक पर रखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना अपने खर्चे पर सीवर पर पानी की पाइप लाइनों को दबा रही है जबकि यह क्षेत्र पूरी तरह से अनाधिकृत है।
आरक्षित वार्ड 2 में एडीसी ग्रांट 9 लाख 90 हजार रूपए निकाले गए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। नगरपालिका द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों में नाॅन आईएसआई टाइलों का प्रयोग किया गया है। सीएम अनाउंसमेंट के तहत बन रहे खेल स्टेडियम की जांच कराई जाए। नपा द्वारा बनाई एक रेन हार्सेवेसिटंग स्टिम की जांच। पूरी पालिका क्षेत्र की नालियों को बंद कर सीवरों में जोड़ दिया जिससे जनस्वास्थ्य विभाग को समस्या हो रही है।
पटौदी,
नगरपाालिका हेलीमंडी में किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार ओर अनियमितताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हेलीमंडी नगरपालिका प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए नपा के 8 पार्षदों ने न केवल विकास कार्यों का पैसा रोकने की मांग उठाई बल्कि सभी विकास कार्यों की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने की मांग एसडीएम पटौदी को की।
बागी पार्षदों ने एक ज्ञापन भी प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के नाम सौंपा। ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाते हुए पार्षदों ने कहा है कि नपा अध्यक्ष और नपा प्रशासन अपने हित और स्वार्थ के लिए अवैध कालोनियां काटवाने का काम कर रहे हैं। वार्ड 15 में नगरपालिका सभी नियमों को ताक पर रखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना अपने खर्चे पर सीवर पर पानी की पाइप लाइनों को दबा रही है जबकि यह क्षेत्र पूरी तरह से अनाधिकृत है।
आरक्षित वार्ड 2 में एडीसी ग्रांट 9 लाख 90 हजार रूपए निकाले गए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। नगरपालिका द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों में नाॅन आईएसआई टाइलों का प्रयोग किया गया है। सीएम अनाउंसमेंट के तहत बन रहे खेल स्टेडियम की जांच कराई जाए। नपा द्वारा बनाई एक रेन हार्सेवेसिटंग स्टिम की जांच। पूरी पालिका क्षेत्र की नालियों को बंद कर सीवरों में जोड़ दिया जिससे जनस्वास्थ्य विभाग को समस्या हो रही है।
सांसद ने किया लोकार्पण, चाहिए विजिलंेस जांच
बीते 25 अगस्त को केंद्रीय मंत्री क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत द्वारा लोकार्पित की गई 94.44 हजार रूपए की सड़क पर सवालियां निशान भी पार्षदों ने लगा दिए हैं पार्षदों का आरोप हैं कि इस सड़क को बनाने में घोर अनियमित्ताएं बरती गई इस रोड की विजिलंेस जांच के लिए पहले भी बोला गया था लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं हुई। इस सड़क के लोकार्पण के दौरान नपा अध्यक्ष द्वारा दावा किया गया था कि सभी निर्माण कार्य इमानदारी के साथ किए गए हैं।
ये पार्षद हुए बागी
वार्ड 1 से विकास यादव, वार्ड 2 से बबीता बाई, वार्ड 5 राजीव सिंह, वार्ड 7 मदन लाल गुप्ता, वार्ड 9 मंजू देवी, वार्ड 13 रिंकू व वार्ड 15 से मौसम डागर छिल्लर आदि पार्षदों ने नपा हो रही अनियमितताओं और कतिथ रूप् से हो रहे भ्रष्टचार के खिलाफ हल्ला बोल किया है।
वार्ड 1 से विकास यादव, वार्ड 2 से बबीता बाई, वार्ड 5 राजीव सिंह, वार्ड 7 मदन लाल गुप्ता, वार्ड 9 मंजू देवी, वार्ड 13 रिंकू व वार्ड 15 से मौसम डागर छिल्लर आदि पार्षदों ने नपा हो रही अनियमितताओं और कतिथ रूप् से हो रहे भ्रष्टचार के खिलाफ हल्ला बोल किया है।
No comments:
Post a Comment