मृतक इंद्रजीत वशिष्ठ का फाइल फोटो |
घनश्याम
पटौदी,
बुधवार की देर रात शराब ठेकेदार पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के एक दर्जन युवकों के खिलाफ हत्या, हत्या की शाजिश और अवैध हथियार रखने के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला आपसी रंजिश का बताया जाता है हत्याकांड के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और चर्चाओं का बाजार गर्म है। हत्याकांड में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। इस गोलीबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी बताया जाता हैं जिसे गुड़गांव एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
घटना स्थल पर जांच करते एसीपी बीर सिंह |
क्या है मामला
अशोका
वाइन में पार्टनशिप में काम करने वाला जाटौली निवासी इंद्रजीत वशिष्ठ अपने
साथियों विशाल व विक्रम के साथ अपने ठेके से कैश लेकर रात लगभग 10.30 बजे
अपने घर खंडेवला मोड़ होते हुए आ रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर 3
मोटसाइकिलों पर सवार 6 बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी। इस दौरान गाड़ी में
उसके साथ विशाल व विक्रम सिंह बैठे हुए थे। गोली बारी में विक्रम सिंह को
दो गोलियां लगी जिसके बाद गंभीर हालत में उसे गुड़गांव के एक निजी अस्पताल
में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत स्थित बताई जाती है।
अस्पताल में मुसैतद पुलिस |
यूं दिया घटना का अंजाम
पुलिस
में दी गई रपट के अनुसार मृतक के भाई जयभगवान ने कहा है कि जिस रास्ते से
वो अपनी कार लेकर आ रहे थे उसी रास्ते मंे गाय बैठी हुए थी गायों को हटाने
के लिए जैसे ही गाड़ी रोकी गई पीछे से रैकी कर रही तीन मोटर साइकिलें रूकी
और रास्ता बंद कर मोटर साईकिलों पर बैठे पर अभिषेक, हरेन्द्र, रोहित उर्फ
कुकन , सागर, अखिल, कृष्ण उर्फ गुगन हमला बोल दिया और इन्द्रजीत पर अभिषेक व
हरेन्द्र ने जान से मारने की नीयत से ताबड़ तोड़ गालियां चला दी व दूसरी तरफ
अन्य मोटर साईकल सवार आरोपियों ने विक्रम व विशाल पर भी जान से मारने की
नीयत से गोलियां चला दी।
पहले भी चली गोलियां
बताया जाता है कि
आरोपी युवकों और ठेकेदार इंद्रजीत शर्मा के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही
थी बीते वर्ष भी इन्हीं आरोपियों मंे कुछ ने इस पर विशाल पर जान लेवा हमला
गोलियां चलाकर किया था लेकिन उस समय वो बच गए थे इस बाबत पहले भी एक मामला
पटौदी पुलिस ने दर्ज कर रखा है।
इन लोगों को बनाया आरोपी
पुलिस
में दर्ज रपट के अनुसार जाटौली निवासी अभिषेक, हरेन्द्र, रोहित, सागर,
अखिल, सतेन्द्र, गुगन उर्फ कृष्ण, गगन, सोनू, विक्की, गोविंद व मंजीत के
खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मौके पर वरिष्ठ अधिकार
गोलीकांड की
सूचना मिलने के बाद एसीपी बीरसिंह, थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी रविंद्र
कुमार क्राईम बं्राच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वहां पड़े गोलियों के
खोल व अन्य जरूरी सामान को अपने कब्जे में लिया इस बाबत थाना पटौदी सूत्रों
का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही इनकी
गिरफ्तारी हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment