जाटौली में लकड़ी के टुकडे़ के सहारे रोका जा रहा है ट्रासंफार्मर का कंरट - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 8, 2020

जाटौली में लकड़ी के टुकडे़ के सहारे रोका जा रहा है ट्रासंफार्मर का कंरट

 

              बिजली के नंगी तार और लोहे के खंभे के बीच लकड़ी का टुकड़ा लगा रोका जा रहा करंट।

घनश्याम
पटौदी,

हेलीमंडी नगरपालिका के वार्ड 9 में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर की न केवल खुला छोड़ा हुआ है बल्कि अब ये तार लोहे के खंभों को छू रहे हैं। ऐसे में आस पास से निकलने वाले पशुआंे को अकसर बिजली का झटाका झेलना पड़ रहा है ग्रामिणों की चिंता है कि अगर विभाग ने ट्रांसर्फामर की तारों को ठीक नहीं किया तो किसी ग्रामीण की जान भी जा सकती है।
वार्ड 9 में कुई वाली टंकी के से जाने वाले इन ट्रांसफार्मरों की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इनके गिरने का खतरा भी बना हुआ।
स्थानीय निवासी संजय शर्मा के अनुसार बिजली विभाग की अकर्मण्यता के चलते इसका खामियाजा पूरे गांव को किसी दिन भुगतना पड़ेगा। अधिकारियों को जब भी इस बाबत शिकातय की है उनका

टका सा जबाब है यह काम तकनीकी विभाग का है और हमारे पास इस विभाग का कोई कर्मचारी नहीं है। तो क्या अब बिजली के बिल के साथ गांव के लोग तकनीकी कर्मचारी भी विभाग को सौंपे यह काम तभी होगा।

यशपाल चैहान, कल्याण सिंह इन दिनों बरसात का मौसम है लोहे के इन खंभों में लगातार करंट दौड़ता रहता हैं कई बार पशु इनकी चपेट में आ चुके हैं । तीन तीन ट्रांसर्फामर एक साथ रखे हुए हैं लेकिन इनकी लाइट काटने के लिए एक हो भी हैंडल से नहीं जोड़ा गया है किसी अप्रिय घटना का रोकने के लिए पटौदी बिजली विभाग में फोन करने के बाद ही लाइट बंद की जाती है जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है।
सतप्रकाश, नरेश कुमार विभाग कुंभरणी नींद में हैं शिकायतों का असर नहीं होता है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी पता है कि बिजली के तार नंगे हैं तथा खंभे को छू रहे हैं ऐसे में एक तार और खंभे के बीच लकड़ी का टुकड़ा लगा अपने काम की इतिश्री कर ली गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages