KUMAR LALIT
गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने कंटेनमेंट के संशोधित आदेश जारी
किए हैं जिसके अनुसार जिला में अब 17 स्वास्थ्य केंद्रों के 96 क्षेत्रों
को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इस बार पटौदी व फरूखनगर ब्लाॅक में कोई
भी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में नही हैं जबकि सोहना ब्लाॅक के 4 क्षेत्रो को
कंटेनमेंट जोन में रखा गया है । इससे पहले कंटेनमेंट जोन के आदेश 10 नवंबर
को जारी किए गए थे। उन आदेशों की तुलना में इस बार कंटेनमेंट जोन में रखे
गए क्षेत्रों में कमी आई है। पिछली बार की तुलना में कंटेनमेंट जोन में 45
क्षेत्र कम हुए हैं।
नए आदेशों के अनुसार गुरूग्राम ब्लाॅक में
92 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में हैं जबकि पिछले आदेशों में 134 क्षेत्र
कंटेनमेंट में रखे गए थे। गुरूग्राम ब्लाॅक में पहले की तरह कंटेनमेंट जोन
में सबसे ज्यादा 27 क्षेत्र शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिगड़ा के क्षेत्र में
पड़ते हैं। पहले तिगड़ा के क्षेत्र में 26 स्थान कंटेनमेंट में थे। इस ब्लाॅक
में 9 स्थानों के साथ स्वास्थ्य केन्द्र राजीव नगर दूसरे स्थान पर है।
पिछली बार की अपेक्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीराबाद में कंटेनमेंट
क्षेत्र के स्थान आधे रह गए हैं, अब की बार इस क्षेत्र में 5 स्थान ही
कंटेनमेंट में रखे गए हैं। इसी प्रकार नाथूपुर स्वास्थ्य केन्द्र के
क्षेत्र में भी कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत स्थानों की संख्या घटी है। अब की
बार नाथूपुर स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत केवल एक स्थान कंटेनमेंट में रह
गया है जबकि पिछली बार इस क्षेत्र में 7 स्थान कंटेनमेंट जोन में थे।
लक्ष्मण विहार स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में भी
कंटेनमेंट जोन के स्थान 6 से कम होकर 3 रह गए हैं।
बादशाहपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 12 से घटकर
3 हो गई है जबकि पटेल नगर,सैक्टर-4/7 तथा चंद्रलोक स्वास्थ्य केन्द्रों के
अंतर्गत अब एक भी क्षेत्र कंटेनमेंट में नही हैं। पहले इन क्षेत्रों में
क्रमशः 7, 2 और 5 स्थान कंटेनमेंट में थे। इसी प्रकार, कासन, खांडसा
,फाजिलपुर, मुल्लाहेड़ा तथा नाहरपुर रूपा स्वास्थ्य केन्द्र कंटेनमेंट जोन
से मुक्त हो गए हैं।
कंटेनमेंट जोन के लिए जिलाधीश ने कलस्टर
इंचार्ज तथा इंसिडेंट कमांडर भी नियुक्त किए हैं जो वहां पर कोरोना संक्रमण
की रोकथाम संबंधी आवश्यक प्रबंध करवाएंगे। कंटेनमेंट जोनो में कोरोना के
प्रसार को रोकने के प्रबंध करने के लिए जिलाधीश ने 7 कलस्टर इंचार्ज तथा 17
इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश ने आदेशों में कहा
है कि 14 दिन तक यदि इन क्षेत्रों में कोई भी नया पाॅजिटिव केस नहीं आता है
तो ये स्वतः ही कंटेनमेंट जोन से बाहर माने जाएंगे। संबंधित एसडीएम को
उनके कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन क्षेत्र की सीमा निर्धारित
करने और बैरिकेडिंग व डिस्पले बोर्ड आदि लगवाने के लिए नोडल अधिकारी
नियुक्त किया गया है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के
कलस्टर प्रभारी इंसीडेंट कमांडरों के कार्य को सुपरवाईज करेंगे। इन आदेशों
को लागू करने में ढिलाई बरतने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से
60 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-ये स्थान रखे गए हैं कंटेनमेंट जोन में-
आदेशों
में गुरूग्राम के मण्डलायुक्त कार्यालय में नियुक्त ओएसडी अंजु चैधरी को
कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। उनके जोन-1 कलस्टर में सिंचाई विभाग के
विजिलैंस विंग में एसडीओ प्रवीन, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र
कुमार तथा लोक निर्माण विभाग में बागवानी विंग के एसडीओ रविंद्र मलिक को
इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।
जोन-1 के कलस्टर
में शिवाजी नगर की गली नंबर 1,2,3,4,5,16,17 और 18, ओम नगर की गली नंबर
1,2,3,5,6 और 9, हरी नगर की गली नंबर 2 और 4 , मकान नंबर 156 वाली लेन, राज
नगर की गली नंबर 4 क्षेत्र के लिए प्रवीन एसडीओ को इंसिडेंट कमांडर लगाया
गया है। ज्योति पार्क में गली नंबर 1, 5,6,7,9 और 13, कृष्णा काॅलोनी की
गली नंबर 12, सैक्टर-9 के गेट नंबर 1,2 ,3,4, शिवपुरी की गली नंबर 9 तथा
न्यू काॅलोनी के ब्लाॅक ए और डी क्षेत्र के लिए कार्यकारी अभियंता देवेंद्र
कुमार इंसिडेंट कमांडर हैं।
इसी प्रकार, राजीव नगर ईस्ट में गली
नंबर 2,3,4,6 और सोनिया ब्यूटी पार्लर वाली गली, राजीव नगर वेस्ट में गली
नंबर 5, 6 और 7,अशोक विहार फेस- 3 में गली नंबर 2ए, 4, 6ए, 6बी, 9ए,
10,11बी, शीतला कॉलोनी में ब्लॉक डी की गली नंबर 2 और 11, ब्लॉक बी की गली
नंबर 1,2,3,6 और 7, ब्लॉक ई की गली नंबर 2, सेक्टर 5 में केके हेल्थ केयर
के पास मकान नंबर 235 वाली गली, सेक्टर 5 में जियोंन इंटरनैशनल स्कूल के
पास मकान नंबर 49 वाली गली, सीजीएचएस डिस्पेंसरी के पास मकान नंबर 551 वाली
गली, हुड्डा मार्केट के पास मकान नंबर 460 वाली गली ,और सेक्टर 5 के मकान
नंबर 649 के लिए एसडीओ रविंद्र मलिक इंसिडेंट कमांडर हैं।
इसी प्रकार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला को दूसरे जोन
का कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। उनके कलस्टर में लोक निर्माण विभाग के
एसडीओ रितेश यादव, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमन यादव तथा बिजली निगम
के एसडीओ विकास यादव इंसिडेंट कमांडर बनाए गए हैं। इनके कलस्टर में
सूरत नगर-2, की गली नंबर 9,14,18,21,28,31,37, सूरत नगर फेज-1 की नंबर
13,15 और पेट्रोल पंप वाली गली , राम विहार का ब्लाॅक ए और सी , धनवापुर
गांव में छोटी माता वाली गली, दादा भईया वाली गली, टेकचंद नगर में गली नंबर
4 क्षेत्र के लिए एसडीओ रितेश यादव इंसिडेंट कमांडर हैं। इसी प्रकार
सेक्टर 38 इस्लामपुर में मकान नंबर 190 से 200, मकान नंबर 585 से 591, मकान
नंबर 732 से 720 और 1034 से 1040, सेक्टर 46 में रेजीडेंसी ग्रीन सोसाइटी
में ब्लॉक एच के मकान नंबर 1 से 10, जलवायु विहार सोसायटी सेक्टर 30 में
मकान नंबर 241 से 248, सेक्टर 40 में रियान इंटरनेशनल स्कूल के सामने मकान
नंबर 385 से 392 ,वैली व्यू में टावर 6 के फ्लोर नंबर 14, 15,16, टावर 2 के
फ्लोर नंबर 13, 14,15, टावर 5 के फ्लोर नंबर 16,17,18 और टावर 11 के फ्लोर
नंबर 11,12,13 के लिए रमन यादव को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है।
सेक्टर-55
सागवी सोसाइटी में टावर 2 के फ्लोर नंबर 7,8 9, सिटी कोऑपरेटिव में टावर 2
के फ्लोर नंबर 1,2, 3, सेक्टर-57 नियर राजधानी रियल एस्टेट में ब्लॉक ए के
मकान नंबर 2822 से 2843, सेक्टर 57 ओरिएंटल विलास में ब्लॉक जी के मकान
नंबर 67 से 69, सेक्टर 56 केंद्रीय विहार सोसायटी ब्लॉक एमएसटू के फ्लोर
नंबर 3,4 और 5 , सेक्टर-49 उप्पल साउथेंड में ब्लॉक एस के मकान नंबर 191 से
193, सेक्टर- 56 जलवायु टावर सोसाइटी में टावर के में फ्लोर नंबर 5 से 7,
सेक्टर- 56 एचईडब्लयूओ 1 अपार्टंमेंट्स में टॉवर 6 के फ्लोर नंबर 7 से 9 ,
सुशांत लोक फेस-2 सेक्टर-57 में मकान नंबर 2635 से 2644 के लिए विकास यादव
को इंसिडेंट कमांडर लगाया गया है।
जोन-3 के लिए हरियाणा
शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय विवेक कालिया को कलस्टर
इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इनके कलस्टर में नगर निगम के सहायक अभियंता
दिनेश कुमार ,सिंचाई विभाग के एसडीओ नवाब खान और नगर निगम के कार्यकारी
अभियंता विशाल गर्ग इंसिडेंट कमांडर बनाए गए हैं।
सेक्टर 47 सेडर
ड्राइव मेलब्यू टाउन में मकान नंबर 1 से 10, सेक्टर 47 यूनीवर्ल्ड गार्डन
सोसाइटी के टावर डी -5 में फ्लोर नंबर 3, 4 और 5, सेक्टर 57 के द लीजेंड
अपार्टमेंट में टावर सी1 के फ्लोर नंबर 9, 10 और 11, सेक्टर 49 उप्पल साउथ
एंड सोसाइटी ब्लॉक सी के मकान नंबर 19 से 23, सेक्टर- 50 में महफिल गार्डन
ब्लॉक बी के मकान नंबर 90 से 105, सेक्टर 56 केंद्रीय विहार में ब्लॉक
डीएक्स फ्लोर नंबर 1, 2 और 3 ,सेक्टर 53 पार्श्वनाथ एग्जॉटिका सोसाइटी में
टावर एवन में फ्लोर नंबर 7, 8, 9 ,सेक्टर-53 में विपुल बेलमंटे सोसाइटी
टावर 1 में ग्राउंड फ्लोर के साथ फ्लोर नंबर 1 और 2, सेक्टर 56 हुड्डा
प्लॉट्स में मकान नंबर 340 से 350 के लिए दिनेश कुमार को इंसीडेंट कमांडर
बनाया गया है।
इसी प्रकार सेक्टर 56 मैडिनोवा अपार्टमेंट के
टावर ए में फ्लोर नंबर 5, 6 और 7, श्री बांके बिहारी सोसाइटी में फ्लोर
नंबर 3 ,4 और 5, समृद्धि अपार्टमेंट के टावर ए में फ्लोर नंबर 2 ,3 और 4
,एचईडब्ल्यूओ अपार्टमेंट -1 में टावर 2 के फ्लोर नंबर 6, 7 और 8, प्रोफेसर
एनक्लेव के प्लॉट नंबर 4, 5 और 6, सेक्टर 50 सेडर क्रेस्ट निरवाना कंट्री
में मकान नंबर 45 से 60 ,सेक्टर 47 डीपीएस स्कूल के पास मकान नंबर 60 से
68, सेक्टर 51 ऑर्चिड आईलैंड में मकान नंबर 390 से 398, सेक्टर 49 उप्पल
साउथेंड में ब्लॉक सी मकान नंबर 19 से 24 के लिए इंसीडेंट कमांडर नवाब खान
को बनाया गया है।
अशोक गार्डन में गली नंबर 1 और 2, दुर्गा
स्वीट्स वाली गली, रतन विहार में गली नंबर 4 और चिराग हॉस्पिटल के सामने
वाली गली, राजेंद्र पार्क ब्लॉक डी में प्रकाश बैंक्विट हॉल वाली गली , नंद
हॉस्पिटल वाली गली , पुराने पुलिस स्टेशन वाली गली , विष्णु गार्डन में
हनुमान मंदिर वाली गली , महालक्ष्मी गार्डन में गली नंबर 3, राजेंद्र पार्क
ब्लॉक सी में लक्ष्मी नारायण मंदिर वाली गली , न्यू पाम विहार फेस 2 ब्लॉक
ए में गुरुकुल स्कूल के सामने वाली गली, ब्लॉक एन में गली नंबर 1 के लिए
इंसीडेंट कमांडर कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग बनाए गए है। जोन 4 के लिए
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया को कलस्टर
इंचार्ज बनाया गया है। इनके क्लस्टर में कृषि विभाग के सहायक अभियंता
राजीव कुमार, निगम के सहायक अभियंता हितेश दहिया और जीएमडीए के कार्यकारी
अभियंता विक्रम को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
सेक्टर
- 10 ए में मकान नंबर 210 से 500 ,मकान नंबर 1000 से 1700, शक्तिनगर में
मकान नंबर 300 से 450 , चारमार्ला में मकान नंबर 100 से 350 और सेक्टर- 10ए
की गली नंबर 9 क्षेत्र के लिए कृषि विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार
को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पारस रेन
सेक्टर- 70 में टावर एन3 के फ्लोर नंबर 14,15,16,17 और 18 टावर एन5 के
ग्राउंड ,1और 2 , सेक्टर- 70 जीपीएल ईडन टावर नंबर ई में फ्लोर नंबर 4 से 9
, एम3एम इस्कला में टॉवर 1 में और फ्लोर नंबर 4, 5, 6,13, 14 और 15,
टावर- एफ में ग्राउंड फ्लोर और फ्लोर नंबर 1, 2, 3 और 4, टावर बी के फ्लोर
नंबर 4, 5, 6 के लिए निगम के सहायक अभियंता हितेश दहिया को इंसीडेंट कमांडर
बनाया गया है। इसी प्रकार सरस्वती एनक्लेव में सरजीत सिंह के घर में पास
मकान नंबर 51 से 60, राधा सत्संग भवन वाली गली, और ब्लॉक एच में मकान नंबर
91 से 102 ,कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ओम बीकानेर स्वीट के पास गली
नंबर 7 और 8 मकान नंबर 55 से 65 , सीआरपीएफ सोसाइटी में मकान नंबर 112 वाली
गली, और बसाई गांव में बसाई बस स्टैंड से राजकीय विद्यालय के पास आर्य
समाज मंदिर वाली गली के लिए जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम को
इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है।
जोन 5 के लिए कलस्टर
इंचार्ज का दायित्व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार को दिया गया
है। इनके क्लस्टर में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता समुंद्र सिंह और
मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नीरज को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है।
सेक्टर
17बी इफको कॉलोनी में मकान नंबर 856 से 864 , सेक्टर 14 पायल सिनेमा के
पास मकान नंबर 361पी से 343, सेक्टर 14 ओम स्वीट्स के पास मकान नंबर 770 से
777, सेक्टर 14 पुरानी डीएलएफ कॉलोनी में मकान नंबर सी -74 से सी- 78,
सेक्टर -17ए में मकान नंबर 114 से 126 के क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के
कार्यकारी अभियंता समुंद्र सिंह को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया हैं।
इसी
प्रकार लक्ष्मण विहार फेस 2 की गली नंबर 3, भीमगढ़ खेरी में काले की चक्की
वाली गली , फायर स्टेशन दयानंद कॉलोनी में मकान नंबर 1262 से 1255, सेक्टर
-103 में सत्या द हरमिटेज सोसाइटी के टावर 5 में फ्लोर नंबर 6, 7 और 8,
टॉवर नंबर 8 में फ्लोर नंबर 2, 3, 4, 9, 10 और 11, सेक्टर -109 कोकोंन
सोसाइटी टॉवर 6 का फ्लोर नंबर के क्षेत्र के लिए मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ
नीरज को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है।
जोन नंबर 6 के लिए
गुरूग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके
क्लस्टर में निगम के कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी ,और लोक निर्माण विभाग के
कार्यकारी अभियंता पुनीत को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इनके
क्लस्टर में सेक्टर 67 इरियो कॉरिडोर्स टॉवर बी 2 में फ्लोर नंबर 4, 5 और
6, श्री वर्धमान मंत्रा सेक्टर 67 मैं ब्लॉक ई के फ्लोर नंबर 1, 2 और 3,
सेक्टर 67 एम3एम मर्लिन में टॉवर 9 के फ्लोर नंबर 13 ,14 और 15 ,डीएलएफ फेज
3 में वी ब्लॉक की गली नंबर वी2, वी10, वी13 , वी20 और वी27 के लिए निगम
के कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
इसी
कलस्टर में साईं कुंज गली नंबर 25, पालम विहार ब्लॉक सी 1 में मकान नंबर
310 से 320 , ब्लॉक 1 में मकान नंबर 725 से 892 के लिए लोक निर्माण विभाग
के कार्यकारी अभियंता पुनीत को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
जोन नंबर 7 के
लिए सोहना की एसडीएम चिनार चहल को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके
कलस्टर में सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय देव को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया
गया है। इनके क्लस्टर में पठानवाडा , ठाकुरवाड़ा, कायस्तवाड़ा, न्यू
फै्रंड्स काॅलोनी, लोहियावाडा, और नई अनाज मंडी, वार्ड नंबर 5 में शिव
कॉलोनी, पूजा आंगनवाड़ी सेंटर से सीता राम चैक, मड़नावादा, सोहना और एल्डिको
एक्लॉड अपार्टमेंट सोहना के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय देव को इंसीडेंट
कमांडर नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment