लव जेहाद से जुङे मुद्दों पर संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति ने मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 5, 2020

लव जेहाद से जुङे मुद्दों पर संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति ने मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा

 
गुरूग्राम संवाददाता
संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले आज सैकङो कार्यकर्ता आज सोहना चौक स्थित अजीत गेस्ट हाउस के बाहर एकञ हुए जहा समिति से जुङे वक्ताओं ने कहा कि कुछ समय से लव जेहाद के विषयों में समूचे हरियाणा के विभिन्न जिलों में कई मामले संज्ञान में आए है जिसमें अभी हाल ही में फरीदाबाद के वल्लभगढ और रिवाङी का मामला काफी चर्चित रहा है। जिसको लेकर जनमानस में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में गुङगांव में भी एक हिन्दू महिला की मुस्लिम समुदाय द्वारा दहेज को लेकर हत्या से लोगो में और गुस्सा फैल गया  है
अजीत गेस्ट हाउस से जोरदार नारेबाजी करते हुए हिन्दू संगठनो के प्रतिनिधि पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँचे । रास्ते में प्रदर्शन के चलते अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रही।  प्रदेश के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर को सम्बोधित पास सूञीय ज्ञापन पुलिस कमिश्नर के के राव को सौंपा। ज्ञापन की पाञ मांगो में अभी दो दिन पहले ही लव जेहाद की शिकार गुङगांव की  मृतका हिताक्षा रट्टा के केस की सुनवाई फास्ट्र ट्रेक अदालत में किए जाने की घोषणा किए जाने ए उक्त मामले में एस आई टी का अविलम्ब गठन किया जाऐ  और  दोषियों को फांसी की सजा दी जानेए मृतका हिताक्षा रट्टा के परिजनों को पचास लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था हो जिसकी पूर्ति भी  दोषी की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की मांग ।  लव जेहाद जैसी घटनाओं को रोका जाने हेतु एक स्कवायङ का गठन किए जाने तथा ऐसे सभी मामलों की तत्काल सुनवाई हो और दो माह के अंतराल में अन्तिम सुनवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग के साथ ही धर्म परिवर्तन रोकने के लिए तत्काल कानून बनाया जाने तथा शादी के उद्देश्य से किया गया धर्म परिवर्तन गैर कानूनी घोषित किए जाने की मांग की गई है ।
पुलिस कमिश्नर के के राव ने हिताक्षा रट्टा के केस  मामले में एस आई टी के गठन की तत्काल घोषणा कर दी है तथा अन्य मांगो को प्रदेश के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर हेतु ज्ञापन आगे प्रेषित कर दिया है।
आज के प्रदर्शन में समिति के संयोजक माननीय महावीर भारद्वाज जीए  प्रवक्ता राजीव मित्तलए  ब्रहम प्रकाश कौशिकए कुलभूषण भारद्वाजए   अनुराग कुलश्रेष्ठए  चेतन शर्माए  अंजू रावत नेगी एडवोकेटए सुनीता सिंह अहलावतए गगनदीप चौहानए अभिषेक गौङए  शरद सिंह सोलंकीए दीपक शर्माए  सूरज अग्रवालए  अजीत सिंह यादवए मनजीत कटारियाए प्रवीण  हिन्दूस्तानी ए दीपक शर्माए  वैभवए अश्विनी काक्का टैलर्सए लक्ष्मीकान्त व्यासए विपिन सिंहल  अमित हिन्दूए प्रदीप आदि शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages