रेलवे ने काठगोदाम- जैसलमेर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 26, 2020

रेलवे ने काठगोदाम- जैसलमेर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

 
रेलवे ने काठगोदाम- जैसलमेर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकेगी। यह ट्रेन 28 नवंबर से रात 8.35 बजे काठगोदाम से चलकर अगले दिन सुबह 7.38 बजे अलवर आएगी
और रात 10.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। 30 नवंबर से प्रतिदिन अलसुबह 2.55 बजे जैसलमेर से चलकर शाम 5.51 बजे अलवर आएगी अगले दिन सुबह 4.55 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटोदी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़, भगत की कोठी, जोधपुर, राईकाबाग, फलौदी व रामदेवरा स्टेशन पर रुकेगी।

पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी सुबह 5.44 पर आएगी व शाम को 19.38 पर आएगी इसके अलावा गुरूग्राम रेलवे यह गाड़ी सुबह 5.23 पर आएगी व शाम को 20.01 पर आएगी। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी के अध्यक्ष योगेंद्र चैहान का कहना हैं कि इस गाड़ी से चलने से आमजन को सुविधा होगी रेलवे को चाहिए कि वो साधारण गाड़ियों के संचालन की ओर भी ध्यान दें।
 

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages