40 लाख रूपए के ऋण वसूले - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 29, 2020

40 लाख रूपए के ऋण वसूले



घनश्याम

पटौदी,
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हेलीमंडी शाखा में एक दिवसीय कैंप लगाकर एक मुश्त ऋण निपटान के दौरान 40 लाख रूपए के ऋण वसूले गए और 2 करोड़ रूपए एनपीए खातों का एकमुश्त निपटारा किया गया। बैंक अधिकारियों के अनुसार इस तरह की स्कीम का फायदा उठाने से ऋण लेने को भी फायदा होता है और बैंक को भी। कार्यक्रम में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष प्रणव कुमार मोहंती मौजूद रहे।
ऋण लेने वाले लोगांे को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए यह विशेष कैंप लगाया गया है ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसका फायदा उठाना चाहिए।
कैंप उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए विजयपाल सिंह चैहान बैंक काऊंसलर ने प्रधानमंत्री बीमा योजना, बैंकों के ¬ऋण  उगाही के संबंध में बातते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 साल से 70 साल की उम्र का व्यक्ति आना बीमा करा सकता हैं केवल 12 रूपए लागत पर की वर्ष भर की है। इसमें दुर्धटना के 2 लाख रूपए मिलते हैं।
इस अवसर पर महचाना, बसुंडा, खंडेवला, फरीदपुर, कारौला, हेलीमंडी आदि गांवों के विभिन्न लोगों ने कैंप का फायदा उठाया।
अवसर पर पी. एस. संधू क्षेत्रीय प्रबंधक , के. एस. धनखड वरिष्ठ प्रबंधक , डी.के. अहलावत वरिष्ठ प्रबंधक, के.के. यादव वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक कर्मचारी विक्रम सिंह भी उनके  साथ मौजूद थे।
फोटोः-
ऋण निपटान के दौरान लोगों को संबोधित करते बैंक अधिकारी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages