बरसात के समय शमशानघाट में भरा पानी। फाइल फोटो |
घनश्याम
पटौदी,
हेलीमंडी नगरपालिका के वार्ड 7 में जोगियान शमशानघाट के विकास कार्यों के लिए 2017 में सरकार द्वारा 24 लाख रूपए की टेक्निकल अप्रूवल होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया। सरकार की योजनाओं को किस प्रकार से अधिकारी और पार्षद मिलजुल कर पलीता लगा रहे हैं यह जीता जागता सबूत हैं। विकास कार्यों के शुरू नहीं होने के कारण समाज के लोगों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को शिकायत कर विकास कार्य शुरू कराने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
क्या है शिकातय में
आरटीआई
कार्यकर्ता कमल योगी के अनुसार उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। शवों
के अंतिम संस्कार के लिए भी जद्दोजहद की जाती है और सरमाएदारों को शर्म
नहीं आ रही है। पत्र में दी शिकायत में कहा गया है कि नगरपालिका हेलीमंडी
ने पिछले 6 से 7 सालो में सभी शमशान घाटों में निर्माण कार्य किया है
तथा हैरत की बात यह है कि सिर्फ जोगियान शमशानघाट वार्ड नंबर-7 में ही
विकास कार्य नहीं कराए गए। जोगी नाथ समाज के साथ क्यों भेद-भाव किया जा रहा
है। जब कि खुद नगरपालिका हेलीमंडी के पार्षद ,चैयरमैन, तात्कालीन जिला
उपायुक्त व एसडीएम द्वारा 24 लाख रूपये का टेक्निकल अप्रूवल भी दिया हुआ है
फिर भी काम नहीं किया गया। भारतीय सविधान कि आर्टिकल-14 का भी हनन किया
जा रहा है।
मुन्सिपल इंजीनियर ,गुरुग्राम के पत्र क्रमांक
नंबर-ईईएमआई-एमसीजी2017-62069 पर जोगियान शमशानघाट के निर्माण हेतू अनुमती
मिलने के बाद भी आज तक मौके पर कोई निर्माण न होने पर दोषी अधिकारी के
खिलाफ उचित विभागीय और कानूनी कार्यवाही की जाये और साथ ही जोगियान शमशान
घाट में नगरपालिका हेलीमंडी द्वारा पास कि गई राशी को निर्माण कार्य में
लगाया जाये।
क्या है परेशानी
जोगियान शमशान घाट में न तो बैठने के लिये कोई प्रबंध है और टिन शेड है जिसके कारण बरसात में अंतिम संस्कार के लिए परेशानी होती है। बरसात के पानी के कारण पानी यहां भर जाता है जिसके बाद समस्या और बढ़ जाती है। शमशानघाट में कई- कई फिट तक सीवर का पानी जमा हो जाता है। सीवर के पानी के कारण अंतिम संस्कार की बात तो दूर वहां पहुंचपाना भी गंभीर चुनौती बना रहता हैं।
क्या कहते हैं लोग
रतनलाल
जोगी, गोविंद जोगी, कमल जोगी, ललित जोगी, मोनू जोगी, सतीश जोगी के अनुसार
नपा अध्यक्ष, अधिकारी और स्थानीय पार्षदों की हठधर्मी के कारण वो मृतकों के
अंतिम संस्कार के लिए परेशान है। नपा अध्यक्ष सुरेश यादव, पार्षद तथा नपा
सयिव को कई बार कह चुके हैं लेकिन वो उनकी बात नहीं सुनते।
उन्हें
डीएनटी में शामिल कर दिया हैं लेकिन अधिकारी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर
रहे हैं। शमशान घाट की हालत बहुत खराब हैं। अगर नगरपालिाक इस ओर ध्यान नहीं
देती हैं तो जिले भर के लोगों यहां प्रदर्शन करेंगेे।
No comments:
Post a Comment