चोरी के बाद कमरे में लागई गई आग |
घनश्याम
पटौदी,
पटौदी,
हेलीमंडी
में रविवार की रात चोरों ने सटैरिंग के गोदाम से लाखों रूपए के सामान की
चोरी कर ली। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए गोदाम के कार्यालय को आग के
हवाले कर दिया जिसके कारण पूरा हिसाब खाते सहित सीसीटीवी डीवीआर भी जल कर
राख हो गया। हैरत की बात यह है कि एक वर्ष पूर्व भी इसी गोदाम से 5 लाख
रूपए से ज्यादा का माल ट्रक में भर चोरी किया गया था पुराने मामले को अभी
तक पुलिस सुलक्षा नहीं पाई थी चोरों ने यहां फिर हाथ साफ कर दिया । इस बाबत
पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज लिया है।
पुलिस में दी अपनी शिकातय पर में बाबा सोमदेव स्टैरिंग स्टोर के मालिक मनोज शर्मा ने कहा है कि वह गोदाम बंद कर अपने घर गया था देर रात 1 बजे उसके पड़ौसी ने उसके फोन कर सूचना दी कि गोदाम कार्यायल से धूंआ निकल रहा है तथा आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान उसने देखा कि उसका सारा सामान भी वहां नहीं है। चोरों ने चोरी करने के बाद कमरे में आग लगा दी। उसके अनुसार अभी अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो से तीन लाख रूपए का सामान चोरी हुआ है तथा लाखों रूप्ए के हिसाब खातों सहित अन्य सामान जल कर राख हुआ है।
3 जनवरी 2020 को चोरी
पीड़ित मनोज कुमार शर्मा के अनुसार बीते साल 3 जनवरी 2020 को भी उसके गोदाम से 5 लाख रूपए के सामान की चोरी की गई थी। पुलिस अधिकारियों की मिन्नतें करने के बाद भी उसके चोरी के माल को बरामद नहीं किया गया। अगर ऐसी ही चोर अपना तांडव करते रहे तो व्यापारियों का क्या हाल हो।
सीसीटीवी में गाड़ी
पड़ौसी के सीसीटीवी में चोरी करने आई गाड़ी विडियों कैद हो गई है। विडियों में देखा जा सकता है कि गाड़ी बिलासपुर की ओर गई है तथा इतमीनान से चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस गाड़ि के बारे में पता कर रही है। माना जा रहा है कि यह चोरों का वहीं गिरहों होगा जिसने पिछले साल भी यहां चोरी की होगी।
चोरी के बाद कमरे में लागई गई आग |
No comments:
Post a Comment