कुमार ललित
गुरुग्राम,महाराजा दक्षप्रजापति महासभा हरियाणा द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर 15 जौड़ों की शादी कराई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल प्रजापति ने की। शादी समारोह में ऐसे जरूरतमंद जोड़ों की शादी कराई गई जो आर्थिक रूप से कमजोर थे। कार्यक्रम का आयोजन दौलताबाद गांव के सरकारी स्कूल के प्रागंण में किया गया। इस अवसर पर बादशाहपुर के विधायक मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर यशपाल प्रजपति ने बताया कि इस बार सातवां सामुहिक विवाह समारोह उनके समाज के जागृत लोगों द्वारा कराया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे अवसरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा लोगों का उठना चाहिए क्यों कि इससे अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगती है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। कार्यक्रम के दौरान वधु को जरूरत का सामान भी दिया गया है।
इस अवसर पर महाराजा दक्षप्रजापति महासभा कार्यकारणी के मास्टर मनूदेव, रामकिशन, धनीराम, रामेहर, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment