रिंकू शर्मा के निर्मम एवं जघन्य हत्याकांड के संदर्भ उप-आयुक्त के माधयम से प्रधान मंत्री कार्यालय को सौपा ज्ञापन - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 12, 2021

रिंकू शर्मा के निर्मम एवं जघन्य हत्याकांड के संदर्भ उप-आयुक्त के माधयम से प्रधान मंत्री कार्यालय को सौपा ज्ञापन



गुरुग्राम(कुमार ललित) विश्व हिंदू परिषद द्वारा रिंकू शर्मा के निर्मम एवं जघन्य हत्याकांड  के संदर्भ उप-आयुक्त के माधयम से प्रधान मंत्री  कार्यालय को सौपा गया।  विश्व हिंदू परिषद की एक आपात बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रांत प्रचार प्रमुख महावीर भरद्वाज ने की। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि की जिस प्रकार जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या की गई वह घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ मुस्लिम परिवार  उसके घर में घुसे, कुछ महिलाओं ने हाथ पैर पकड़े और बाकियों ने उन्हें चाकू से गोद दिया यह मॉब लिंचिंग की बड़ी वीभत्स घटना है। 
क्या कसूर था उसका? सिर्फ यही ना कि वह निधि समर्पण के कार्यक्रम कर रहा था? राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहा था? 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निर्मम हत्या कांड किसी भी सभ्य समाज का परिचायक नहीं हो सकता। हमें एक प्रस्ताव पास करके जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने का निवेदन भारत सरकार से करना चाहिए उनके इस प्रस्ताव पर गहन चर्चा करते हुए अनुराग कुलश्रेष्ठ ने प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करते हुए, यह तय किया गया कि उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से ज्ञापन भारत सरकार को भेजा गया । 

बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकर्ता ब्रह्म प्रकाश कौशिक ने कहा कि जब तक हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या बंद नहीं होंगी जब तक ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने जोर देकर कहा ऐसे लोगों को सरेआम फांसी देनी चाहिए । बैठक को संबोधित करते हुए महावीर भरद्वाज ने कहा कि देश में सद्भावना का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ  शरारती और अपराधी किस्म के लोगों द्वारा हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोगों पर लगातार हमले और प्रताड़ना का क्रम जारी है। श्री राम जी का  उत्साह  में नारा लगरहा था। भारत सरकार से निवेदन है कि वे सामाजिक व धार्मिक कार्य में लगे लोगों को सुरक्षा प्रदान करें।

उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर का निर्माण क्या प्रारंभ हुआ हिंदुओं पर जगह-जगह हमले किए जा रहे हैं। हिन्दू समाज इसे अब और बर्दास्त नहीं करेगा। सभी दोषियों व षडयंत्रकारियों की तुरंत गिरफ़्तारी, परिवार को समुचित सुरक्षा, फास्ट ट्रेक कोर्ट के द्वारा अविलंब न्याय, सम्मानजनक मुआवजा तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बँधाने के साथ आश्वस्त भी किया कि रिंकू शर्मा के जाने से परिवार के भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा में हम कोई कमी नहीं आने देंगे। परिजनों को हर प्रकार की सहायता का भरोसा भी उन्होंने दिलाया।
ज्ञापन दल में उनके साथ  जिला अध्यक्ष  अजीत सिंह , प्रान्त  प्रचार प्रमुख , महावीर भरद्वाज  जी , प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अनुराग कुल्श्रेष्ठ  एवं  सौरव  उपस्थित  थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages