राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का आह्वान करने पहुंची रथ यात्रा - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 9, 2021

राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का आह्वान करने पहुंची रथ यात्रा

पटौदी(कुमार ललित) सो वर्षों पुरानी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी व बाबा हरदेवा के धाम हैलीमण्डी जाटौली व टोड़ापुर में राम  मंदिर निर्माण निधि समर्पण का आह्वान करने पहुची रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। श्याम बाबा मंदिर से सुशील गिरी जी, सुरेश यादव प्रधान नगरपालिका हैलीमण्डी व श्याम बाल मित्र मंडल के प्रधान मनोज जिंदल व सचिव अजय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। राम रथ यात्रा के संयोजक एडवोकेट सुधीर मुदगिल ने बताया कि आज हमें 494 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस मंदिर का निर्माण कार्य हमारे जीवन काल मे हो रहा है। यह जीवन का प्रथम व अंतिम शोभाग्य है कि हमे इस राम काज रूपी यज्ञ में अपनी आहुति डालने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है। समाज में यह सवाल उठ रहा है कि मन्दिर की बजाय कोई हॉस्पिटल बनना चाहिये परन्तु हिन्दू संस्कर्ति व सनातन धर्म मे भाव श्रद्धा ही है जिसके आधार पर जवान देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करने के लिए तैयार है। यह  बात यदि किसी सेना के जवान से पूछी जाए कि भाव व श्रद्धा का क्या महत्व है तो पता चलेगा कि इसी भाव श्रद्धा से ओत प्रोत होकर एक सेना का जवान अपनी मातृभूमि के लिए सदैव सपने प्राण देने के लिए तैयार रहता है जिस के बलबूते हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। इतिहास को खंगाले तो पता चलेगा कि इसी श्रद्धा भाव के अभाव व सुसुप्तता के चलते ही 1528 में बाबर ने राम मंदिर तोड़ दिया था। अब व सुसुप्तता दोबारा ना आये और भारत वर्ष के  सभी परिवारों से एक एक ईंट लगे ताकि सभी राम मंदिर से सीधे जुड़ सके और भविष्य में फिर से वह काला इतिहास दोहराने का कोई भी विधर्मी दुस्साहस न कर सके। और कोई एक धनाढ्य यह न कहे कि यह मन्दिर किसी एक घराने का है

यही सन्देश देने के लिए इस राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्याम बाबा मंदिर से शुरू हुई और शिव मंदिर, अनाज मंडी,छोटी  बाजारी, नवाब गंज जय देव कॉलोनी, बाबा हरदेवा, बाबा बीरहेड़ा मंदिर, बाबा मस्तनाथ समाध मन्दिर पहुँची जहाँ रास्ते मे जैन समाज, व्यापार मंडल, अग्रवाल समाज, रुस्तगी समाज, रोहिल्ला राजपूत समाज, सैनी समाज, वाल्मीकि समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज,यादव समाज, जांगड़ा समाज, व्यापार मंडल, किरयाना व्यापार मंडल, रामलीला कमेटी हैलीमण्डी ने मिलकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राम चन्द्र भारद्वाज,उमेश अग्रवाल, दिनेश जैन, सतपाल चौहान, अजित सिंह खण्ड कार्यवाह,  धीरज, डॉक्टर भारत भूषण राजेन्द्र गुप्ता,राज सिंह चौहान, शेष गुप्ता, सुरेन्द्र गर्ग, श्रीपाल  चौहान, रमेश सेठी,नरेंद्र पहाड़ी, प्यारेलाल वर्मा, लोकेश गुप्ता, जय प्रकाश मिश्रा, राव दिनेश, मास्टर ओमसिंह,गुलशन शर्मा,रवि चौहान, अभय चौहान, मण्डल अध्यक्ष, रामबीर शर्मा, सतीश मंत्री,विनोद शर्मा,कुसुम गुप्ता, अनुराधा राष्ट्रीय सेविका समिति से,कुलवंत शर्मा, विजय चौहान, दलीप सोनी,पार्षद नीरू शर्मा, पार्षद, जगदीश, पार्षद अमित शर्मा, पार्षद विकास यादव, पार्षद रिंकु, विक्रांत चौहान उप्रधान,कुसुम अग्रवाल, ऐडवोकेट भूषण गुप्ता, सन्नी बंसल, भूमिका,बीना रजनी, इतियादी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages