बढ़ती महंगाई के विराध में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने किया प्रदर्शन - News JMK

News JMK

Hindi news (हिंदी समाचार) website, watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more

Stay Safe From CORONA

Breaking News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 28, 2021

बढ़ती महंगाई के विराध में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने किया प्रदर्शन

घनश्याम
पटौदी,
शनिवार को बढ़ती महंगाई, पैट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों के विराध में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने हेलीमंडी के मुख्य बाजारों जलूस निकाला और भाजपा सरकार को जमकर कोसा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव, सुधीर चैधरी और गुडगांव जिले के प्रभारी हरपाल सिंह बुरा उपस्थित रहें।
कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया, देश में हरित क्रांति लेकर आई। किसी समय में दूसरे देश से अनाज लाया जाता था लेकिन आज के समय में हमारे देश में इतना अनाज होता है कि हम दूसरे देश से अनाज दे सकते हैं। यह सब कांग्रेस की देन है। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने 7 साल में ही आधे देश को बेच दिया। भारतीय रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, ऐयरपोर्ट, बंदरगाह के अलावा लाल किला तक बेच दिया।
सुधीर चैधरी ने कहा कि देश के अन्नदाता ने इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। जिसमें बढचढ कर हिस्सा लें क्योंकि ये लडाई अन्नदाताओं की नही है बल्कि आम आदमी की लडाई है। उन्होंने कहा कि कृषि के काले कानून लागू होने से पूंजीपतियों का बोलबाला हो जाएगा, आढती भाग जाएगें, मध्यम वर्ग के जो किसान और व्यापारी हैं उनका माल लेने के लिए इस देश में कोई नही मिलेगा। स्टॉक लीमिट पर प्रतिबंध खत्म करने से ब्लैक मार्केटिंग होगी, जिसके चलते दाल, चावल, चीनी मनमानी दाम पर बडे पूंजीपति लोग आम जनता को देगें।
हरपाल बुरा प्रभारी जिला गुरुग्राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मिलकर अपने दो दोस्तों के फायदा के लिए देश को बेचने में लगे हुए हैं। श्री यादव ने कहा कि आए दिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ रहे हैं। पिछले 7 साल से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पिछले 7 साल में कोई भी ऐसा कार्य भाजपा ने किया हो जो जनहित में हो तो बताऐं। कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी तो कभी लॉकडाउन और अब कृषि के तीन काले कानून जैसे तुगलकी फरमान भाजपा सरकार जनता को थौंपने में लगी है।
इस मौके पर इंद्रजीत , रमेश मिलकपुर, राजेश, पवन, दीपक सोमदत्त एजगी शर्मा, ईश्वर धन, ब्रह्म खलीलपुर, प्रवेश यादव, दुष्यंत यादव, गौरव यादव  इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages