गुरुग्राम
देश कोविड-19 संक्रमण के संकट से जूझ रहा है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 81 वर्ष के इतिहास में पहली बार गुरुग्राम जिला के कादरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अकादमी में ई-पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । इस ई-पासिंग आउट परेड के आयोजन के साथ ही 51 वें बैच के 42 राजपत्रित अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मे बतौर अधिकारी शामिल हो गए। यह ई- पासिंग आउट परेड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों डीएजीओ) के 51वें बैच के लिए आयोजित की गई थी।
पहली बार आयोजित ई- पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि थे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, जिन्होंने परेड के प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ए पी महेश्वरी ने भी अपना संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया।
किसी भी वर्दीधारी पुलिस पल के लिए पासिंग आउट परेड उस अधिकारी और उसके परिवार के लिए गौरव का क्षण होता है लेकिन कोविड-19 संक्रमण और लोग डाउन के समय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जोकि देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, ने ई-पासिंग आउट परेड आयोजित करके आधुनिकता की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए 42 अधिकारियों के परिजनों और दोस्तों ने कदरपुर स्थित अकादमी परिसर में आकर देखने की बजाय उनके साथ सांझा किए गए वेब लिंक के माध्यम से पासिंग आउट परेड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से देखा। कई उपयोगकर्ताओं ने वर्चुअल सेरेमनी को देखने के लिए यू-ट्यूब , फ़ेसबुक आदि को ट्यून किया। कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए रेड और ग्रिल का आयोजन नहीं किया गया जोकि आमतौर पर हर पासिंग आउट परेड का आकर्षक हिस्सा होता है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जनसंपर्क अधिकारी उपमहा निरीक्षक मोजेस दिनाकरण ने कहा कि किसी भी पल में संविधान की शपथ सेवा शुरू करने के लिए अनिवार्य होती है, इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र को इन प्रशिक्षित और उत्साही अधिकारियों की सेवा की आवश्यकता है, इसलिए कोविड-19 के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए यह पासिंग आउट परेड करवाई गई है।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने उनकी उत्कृष्ट तैयारी और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कैडेटों के माता-पिता को भी बधाई और धन्यवाद दिया। कई अन्य ने बल के इस प्रयास की सराहना की। बल के महानिदेशक ए पी महेश्वरी ने ई-पासिंग आउट परेड समारोह को सफल बताया।
------
No comments:
Post a Comment