कुमार ललित
एसवीएसयू के स्कील फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नॉलॉजी के तत्वाधान में ऑनलाइ्रन राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रतियोगिता ‘सृजन 2020’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों जिनमें पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के प्रतिभागियों ने भाग लिए तथा 75 आइडिया प्राप्त हुए। इन 75 आइडिया की बहुस्तरीय स्क्रीनिंग के बाद फाइनल 25 आइडिया को सृजन प्रतियोगिता के लिये फाइनल किया गया। जिसमें पॉलीप्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज से श्री संजय जैन, मोरलिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड से श्री बिनीत कुमार, श्री राजीव शर्मा, जेबीएम, श्री सुधांशु पढी, हीरो मोटो कॉर्प, सुश्री दिव्या कौशिक, वैज्ञानिक पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़, सुश्री नेहा गोयल, निदेशक, आईडियास 2 पेटेंट्स, सुश्री पूजा वर्मा, संस्थापक और निदेशक, इनोव इंटेलेक्ट्स, प्रो. ज्योति राणा, डीन एसएफएमएसआर, प्रो ऋषिपाल, डीन एसएफएएसएम, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. रविंदर कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर सीएसई, डॉ. राज कुमार, उप निदेशक, क्षमता निर्माण आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसवीएसयू के कुलपति श्री राज नेहरू ने मुख्यअतिथि के तौर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिये यह बड़ी उपल्ब्धी है कि 14 राज्यों के प्रतिभागियों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने प्रतिभागियों से नवाचारों से संबंधित अपने विचार साझा किए और लॉक डाउन के बाद सामाजिक समस्यों को हल करने के लिए नॉवल आइडिया के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बातचीत की, जिसमें हरियाणा से कक्षा 2 की सात वर्षीय विद्यार्थी मेहरिन कौर भी शामिल थी। कुलपति श्री राज नेहरू ने प्रतिभागियों को रचनात्मक सोच पर काम करने और आज समाज के सामने आने वाली समस्याओं के अभिनव समाधान लाने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के संयोजक एवं डीन एकेडमिक्स प्रो. आरएस राठौर ने ‘सृजन 2020’ की सफलता की सभी को बधाई दी एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. रितु बजाज ने नव निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के प्रायोजकों श्री संजय जैन और सुश्री नेहा गोयल ने प्रतिभागियों के विचारों की सराहना की। प्रो. अशोक श्रीवास्तव ने विजेता और पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें जम्मू और कश्मीर के श्री लवकेशदीप रैना ने बोर वेल एटीएम के लिए पहला स्थान हासिल किया। एसवीएसयू हरियाणा की सुश्री लाडली शर्मा को स्मार्ट बाइक और हेलमेट के अपने विचार के लिए दूसरा स्थान मिला, जबकि दिल्ली की सुश्री मेधा चुघ ने हेल्थकेयरः क्लिनिकल मैनेजमेंट और मल्टीपल डिजीज प्रेडिक्शन सिस्टम के अपने विचार के लिए तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को पॉलीप्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रु .7,000, 5000 एवं 3000 रूपये सम्मान स्वरूप दिये गए। किड्स सेक्शन को भी तीन विशेष पुरस्कार दिए गए जिसमें कर्नाटक से मास्टर प्रज्वल, सानवी को क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला, जबकि इस आयोजन में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी सुश्री महरीन को तीसरा स्थान दिया गया।
No comments:
Post a Comment