कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 5 करोड़ रुपए की राशि दान दी है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष बनाया गया है जिसका उपयोग जरूरतमंद व गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे पेट ना सोना पड़े। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सामर्थ्य अनुसार गरीब लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। ऐसे लोगों की मदद के लिए लोग मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में अपनी इच्छा अनुसार धनराशि दान कर सकते हैं। लोग खाद्य सामग्री , फेस मास्क, सैनिटाइजर या अन्य किसी प्रकार से सहयोग करके भी सरकार का सहयोग कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment